×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को, छिंदवाड़ा से मिला टिकट

पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक मध्य प्रदेश की 12 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। छिंदवाड़ा से नकुल नाथ को टिकट मिला है तो खंडवा से पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण यादव को टिकट दिया गया है। कांग्रेस नेता विवेक तन्खा को जबलपुर से उम्मीदवार बनाया गया है।

SK Gautam
Published on: 4 April 2019 4:33 PM IST
कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को, छिंदवाड़ा से मिला टिकट
X

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए जिनमें सबसे प्रमुख नाम मुख्यमंत्री कमल नाथ के पुत्र नकुल नाथ का है जिनको उनके पिता की परंपरागत संसदीय सीट छिंदवाड़ा से टिकट दिया गया है।

इसके साथ ही खुद कमलनाथ को छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है। इस सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है।

ये भी देखें : वायनाड के रोड शो में हादसा, कई पत्रकार ट्रक से गिरे, 3 घायल, राहुल ने की मदद

पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक मध्य प्रदेश की 12 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। छिंदवाड़ा से नकुल नाथ को टिकट मिला है तो खंडवा से पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण यादव को टिकट दिया गया है। कांग्रेस नेता विवेक तन्खा को जबलपुर से उम्मीदवार बनाया गया है।

वहीं सागर से प्रभु सिंह, खंडवा से अरुण यादव, दमोह से प्रताप सिंह लोधी, सतना से राजाराम त्रिपाठी, सीधी से अजय सिंह राहुल, जबलपुर से विवेक तन्खा और देवास से प्रहलाद टिपानिया का नाम घोषित किया गया है। रीवा से सिद्धार्थ नाथ तिवारी, दमोह से प्रताप सिंह लोधी, मंडला से कमल मरावी, देवास से प्रहलाद टिपानिया, उज्जैन से बाबूलाल मालवीय, खरगोन से डॉ गोविंद मुजालदे का नाम सूची में शामिल है।

कांग्रेस अब तक कुल 369 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिनमें संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं।

(भाषा)



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story