×

नवजोत सिंह सिद्धू के विवादित बोल, अब PM मोदी और BJP पर की ये टिप्पणी

पंजाब के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक के बाद एक विवादित बयान देते जा रहे हैं। पहले बिहार के कटिहार में मुस्लिमों को लेकर उनके बयान पर बवाल मचा। साथ अलग-अलग रैलियों में सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं।

Dharmendra kumar
Published on: 11 May 2019 10:44 AM IST
नवजोत सिंह सिद्धू के विवादित बोल, अब PM मोदी और BJP पर की ये टिप्पणी
X

इंदौर: पंजाब के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक के बाद एक विवादित बयान देते जा रहे हैं। पहले बिहार के कटिहार में मुस्लिमों को लेकर उनके बयान पर बवाल मचा। साथ अलग-अलग रैलियों में सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं।

अब उन्होंने मध्य प्रदेश के इंदौर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। सिद्धू ने इशारों में तंज कसते बीजेपी और पीएम मोदी को काले अंग्रेज बताया।

यह भी पढ़ें...सपना चौधरी को ‘तेरी आख्या का यो काजल’ डांस में इस लड़की ने दी टक्कर

नवजोत सिंह सिद्धू ने यहां बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने देश को गोरे अंग्रेजों से आजादी दिलाई। बीजेपी पर हमला करते हुए चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि इंदौर वाले इस देश को काले अंग्रेजों से निजात दिलाएंगे।

इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी के लिए प्रचार करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "कांग्रेस ही वो पार्टी जिसने देश को आजादी दिलाई, ये मौलाना आजाद और महात्मा गांधी की पार्टी है। इन्होंने गोरों से आजादी दी थी और तुम इंदौर वालो अब काले अंग्रेजों से इस देश को निजात दिलाओगे।"

यह भी पढ़ें...ईरान से खतरे के बीच अमेरिका तैनात कर रहा खतरनाक मिसाइल और युद्धपोत

इंदौर में लोकसभा चुनाव के सबसे आखिरी चरण यानी कि 19 मई को मतदान है। गौरतलब है कि इंदौर से पहले लोकसभा की निवर्तमान स्पीकर सुमित्रा महाजन चुनाव लड़ती थी, इस बार वह चुनाव नहीं लड़ रही हैं, बीजेपी ने इस सीट से इस बार शंकर लालवानी को प्रत्याशी बनाया है।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story