×

CS बोले- बेटे को नौकरी चाहिए या कराना है ट्रांसफर तो मेरे पास आना

suman
Published on: 10 July 2016 4:26 PM IST
CS बोले- बेटे को नौकरी चाहिए या कराना है ट्रांसफर तो मेरे पास आना
X

लखनऊ: यूपी की नौकरशाही के नए मुखिया ने कार्यभार ग्रहण करते ही अपने तेवर दिखा दिए। पत्रकारों से बात करते हुए भी कहा कि कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। रिपोर्ट जनता से ली जाएगी न की अफसरों से, लेकिन इसके साथ उनके और कई बोल चर्चा में हैं, जिन्हें प्रशासनिक गैलरियों में खूब चटखारे लेकर सुनाया जा रहा है।

हुआ कुछ यूं कि मुखिया ने नई कुर्सी मिलते ही आनन-फानन में देर रात चार्ज ग्रहण कर लिया तो अब तक कार्यवाहक मुखिया को ही परमानेंट मुखिया मान चुके अफसर और कर्मचारी अचंभित रह गए। बहरहाल अभी वह इसे पचा ही रहे थे कि अगले दिन सुबह मुखिया ने अपने अधीनस्थों को तलब किया।

उन्होंने सबसे साफ शब्दों में कहा कि बेटे को नौकरी चाहिए या फिर किसी का ट्रांसफर कराना है आप मेरे पास आइए। लेकिन उसके लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है, लेकिन काम होना चाहिए। खाने-पीने की पूरी छूट है जो खाना-पीना है मंगाइए। मुझसे साइन कराइए।उनके यह बोल सुन अधीनस्थ और हतप्रभ हैं। फिलहाल उनके यह बोल दूर तलक निकल गए हैं।

suman

suman

Next Story