TRENDING TAGS :
स्वागत जूलूस: फुल वॉल्यूम बजते रहे स्पीकर,नहीं थी कार्यक्रम की परमिशन
:हाईकोर्ट ने ध्वनि प्रदूषण को लेकर सख्त टिप्पणी करते हुए इसे नियंत्रित करने के लिए सख्त आदेश दे दिए है, वहीं कानपुर शहर में सपा ग्रामीण इकाई के नव निर्वाचित राघवेंद्र यादव के जूलूस ने खुल कर इस आदेश को धता बताया। काफी देर बाद जब कानपुर के स्थानीय
कानपुर:हाईकोर्ट ने ध्वनि प्रदूषण को लेकर सख्त टिप्पणी करते हुए इसे नियंत्रित करने के लिए सख्त आदेश दे दिए है, वहीं कानपुर शहर में सपा ग्रामीण इकाई के नव निर्वाचित राघवेंद्र यादव के जूलूस ने खुल कर इस आदेश को धता बताया। काफी देर बाद जब कानपुर के स्थानीय प्रशासन को होश आया और हाईकोर्ट का आदेश ध्यान आया तो फुल साउंड से बज रहे स्पीकर को बंद करवाया वहीं साउंड परमिशन की बात जब जिलाध्यक्ष से पूछी गयी तो उन्होंने बोला की परमिशन मांगी थी लेकिन मिली नही।
स्वागत जूलूस: फुल वॉल्यूम बजते रहे स्पीकर,नहीं थी कार्यक्रम की परमिशन
अब सवाल ये उठता है, कि हाईकोर्ट के आदेश को लेकर अमलीजामा पहनाने में प्रशासन कितना चुस्त दूरूस्त है ये जूलूस देख कर साफ नजर आ गया। अभी तीन दिन पहले ही हाईकोर्ट ने ध्वनि प्रदूषण को लेकर इतना गंभीर और सख्त हुआ है, कि धर्म स्थलों पर भी अब अनुमति कि बिना लाउडस्पीकर लगाने की इजाज़त नही है।
सपा ग्रामीण इकाई जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह मुताबिक हमने कार्यक्रम की परमिशन ली थी लकिन हमें परमिशन नही मिली।
पूर्व कैबिनेट मंत्री शिव कुमार बेरिया के मुताबिक ध्वनि प्रदूषण की तो हमने प्रशासन से परमिशन मांगी थी l लेकिन वह टेक्निकल कारण की वजह से नही मिली।