TRENDING TAGS :
निषाद पार्टी व जनवादी पार्टी भी गठबंधन में शामिल: अखिलेश
उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इन लोगों ने देश की जनता को धोखा दिया। शिक्षामित्रों से वोट लेकर उन्हें धोखा दिया। शौचालय तो बनवा दिए लेकिन उसमें पानी नहीं पहुंचाया और अब जो पैसे दे रहे हैं उतने में लोगों का घर नहीं बन रहा है।
लखनऊ: सपा, बसपा और आरएलडी के गठबंधन में आज एक और अध्याय जुड़ गया हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एलान किया है कि निषाद पार्टी व जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) भी अब गठबंधन में शामिल हो गई हैं। उन्होंने कहा कि यह यूपी का सबसे बड़ा गठबंधन हैं।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में 74 सीटें जीतने का वादा करने वालों को अब सोचना पड़ेगा कि उनका खाता कहां खुलेगा। बता दें कि गोरखपुर संसदीय सीट पर पिछले साल हुए उपचुनाव में निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद को सपा ने अपने सिंबल पर चुनाव लड़ाया था।
ये भी पढ़ें— ईडी ने बिचौलिए सुषेन मोहन गुप्ता को अगस्ता वेस्टलैंड मामला में गिरफ्तार कर लिया
हालांकि, अखिलेश ने ये भी कहा कि निषाद पार्टी की सीट पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। सपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने बताया कि हम घोषणा पत्र पर काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि समाज के हर तबके को उसका हक मिले।
उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इन लोगों ने देश की जनता को धोखा दिया। शिक्षामित्रों से वोट लेकर उन्हें धोखा दिया। शौचालय तो बनवा दिए लेकिन उसमें पानी नहीं पहुंचाया और अब जो पैसे दे रहे हैं उतने में लोगों का घर नहीं बन रहा है।
फिलहाल अभी इन दोनों पार्टियों के टिकट को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें— चीन ने अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्र को दिखाने वाले 30,000 मानचित्र किए नष्ट