×

ममता दी का चुनावी शाप ! NRC मोदी के लिए NBC साबित होगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा ने सत्ता में लौटने पर जिस एनआरसी का वादा किया, वह भगवा दल पर उल्टा पड़ेगा और यह उसके लिए ‘एनबीसी- नेशनल बिदाई सर्टिफिकेट’ साबित होगा।

Rishi
Published on: 18 April 2019 8:00 PM IST
ममता दी का चुनावी शाप ! NRC मोदी के लिए NBC साबित होगी
X

मालदा : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा ने सत्ता में लौटने पर जिस एनआरसी का वादा किया, वह भगवा दल पर उल्टा पड़ेगा और यह उसके लिए ‘एनबीसी- नेशनल बिदाई सर्टिफिकेट’ साबित होगा।

बनर्जी ने लोगों से ‘विभाजनकारी राजनीति’ के लिए मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की।

उन्होंने कांग्रेस और माकपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपनी प्रासंगिकता खो चुके हैं।

बनर्जी ने कहा, ‘‘ हम बंगाल में एनआरसी नहीं लागू होने देंगे और एनआरसी का फैसला भाजपा को उल्टा पड़ेगा । यह उनका एनबीसी या नेशनल बिदाई सर्टिफिकेट हो जाएगा।’’

ये भी देखें :लखनऊ से कांग्रेस उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने दाखिल किया नामांकन

उन्होंने भगवा दल पर देश को धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश करने का आरोप फिर से लगाते हुए कहा कि लोग भाजपा को सत्ता से बेदखल करके उसे मुंह तोड़ जबाव देंगे।

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने दावा कि उनकी पार्टी केंद्र में सरकार गठन में अहम भूमिका निभाएगी।

बनर्जी ने कहा, ‘‘ लोग भाजपा सरकार को माफ नहीं करेंगे। मोदी को लोगों को धोखा देने और झूठे आश्वासन देने का नतीजा भुगतना होगा।’’

देश के मौजूदा सियासी हालात में कांग्रेस और वाम दलों की भूमिका को लेकर उनकी आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों पार्टियां अपनी प्रासंगिकता खो चुकी हैं।

ये भी देखें :तेलंगाना स्टेट बोर्ड ने जारी किए इंटर के पहले और दूसरे साल के नतीजे, ऐसे करें चेक

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस बिक गई है जबकि वाम दल अपनी प्रासंगिकता खो चुके हैं। आरएसएस कांग्रेस के लिए प्रचार कर रही है और यहां तक कि मतदाताओं को रिश्वत दे रही है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story