TRENDING TAGS :
गायत्री प्रजापति को फिर मंत्री बनाए जाने की याचिका पर राजभवन ने लिया संज्ञान
लखनऊ: खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापित को फिर मंत्री बनाए जाने को लेकर राज्यपाल के समक्ष एक याचिका दाखिल की गई है। इस पर एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर को रविवार को शाम राजभवन से मिलने का समय दिया गया है। राजभवन ने ठाकुर को यह सूचना दी है। इसी क्रम में वह राजभवन जाएंगी।
क्या था याचिका में?
आपको बता दें कि नूतन ठाकुर ने राज्यपाल को याचिका देकर कहा था कि 'गायत्री प्रजापति को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच के आदेश और सीबीआई रिपोर्ट के बाद भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के कारण मंत्री पद से हटाया गया।'
अनुच्छेद-164 का दिया हवाला
किसी भी मंत्री को संविधान के अनुच्छेद-164 के तहत अपने पद से तब हटाया जाता है, जब वह राज्यपाल का विश्वास खो देता है। प्रजापति को मंत्री पद से इसीलिए हटाया गया क्योंकि वे राज्यपाल का विश्वास खो बैठे थे। अतः उन्हें दुबारा तब तक मंत्री नहीं बनाया जा सकता जब तक विश्वास खोने के कारणों को दूर नहीं कर लिया जाए।