TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अमेठी: कांग्रेस को वोट देने आई महिला से पीठासीन ने BJP को दिलवाया वोट, फिर हुआ ये

अधिकारी की हरकत का शिकार हुई महिला वोटर अख़्तरी ने बताया कि हम वोट कांग्रेस को देने गए थे। अधिकारी ने कमल के फूल का बटन दबा दिया। अधिकारी हैं हमें पता नही कहा के हैं। महिला ने बताया के शिकायत पर भीड़ जमा हो गई।

Shivakant Shukla
Published on: 6 May 2019 11:15 AM GMT
अमेठी: कांग्रेस को वोट देने आई महिला से पीठासीन ने BJP को दिलवाया वोट, फिर हुआ ये
X

अमेठी: जिले मे चल रहे चुनाव मे पहले बीजेपी ने गौरीगंज मे पीठासीन अधिकारी पर कांग्रेस के पक्ष मे वोट डालने का आरोप लगाया। जिसका मोर्चा स्मृति ईरानी ने संभाला। कुछ समय के बाद कांग्रेस समर्थको ने मुसाफिरखाना मे पीठासीन अधिकारी को बंधक बना लिया और जमकर नारेबाजी की।

अधिकारी पर बीजेपी के पक्ष मे वोट डलवाने का आरोप था। बाद मे सेक्टर मजिस्ट्रेट के पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने अधिकारी को इस शर्त पर छोड़ा के उन्हें पोलिंग बूथ से हटाया जाए। सक्षम अधिकारियों ने अधिकारी की जगह दूसरे अधिकारी को कमान सौंपते हुए आरोपित अधिकारी को तहसील भेजा है।

ये भी पढ़ें— ‘मुक्केबाज’ मोदी ने ‘कोच’ आडवाणी पर ही मुक्के बरसा दिए : राहुल गांधी

प्रत्यक्षदर्शी बृजेश तिवारी ने बताया कि गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के मुसाफिरखाना तहसील अंतर्गत बूथ न.103 पूरब विसारा बनाया गया है। यहां पर पीठासीन अधिकारी दिनेश कुमार को नियुक्त किया गया था जो की जगदीशपुर के बीएचईएल मे पोस्ट है।

बृजेश ने बताया कि पोलिंग बूथ पर आए वोटर्स के पूछने पर के वोट कैसे दें इस पर अधिकारी सीट छोड़कर जाते और बीजेपी के पक्ष मे डाल दे रहे थे। जिस पर ग्रामीण भड़क गए और अधिकारी को पकड़ कर बांधक बनाते हुए नारेबाजी शुरू कर दिया।

खबर होने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे तब ग्रामीणों ने आरोपित अधिकारी को इस शर्त पर छोड़ा के इन्हें यहां से हटाया जाए। अधिकारियों की पूछताछ मे आरोपित अधिकारी ने लगे आरोप को स्वीकार किया तो उसे तहसील भेजकर रिजर्व ड्यूटी पर तैनात दूसरे अधिकारी को ड्यूटी पर लगाया गया।

ये भी पढ़ें— राफेल पर पुनर्विचार और राहुल के खिलाफ अवमानना मामले में सुनवाई 10 मई को

अधिकारी की हरकत का शिकार हुई महिला वोटर अख़्तरी ने बताया कि हम वोट कांग्रेस को देने गए थे। अधिकारी ने कमल के फूल का बटन दबा दिया। अधिकारी हैं हमें पता नही कहा के हैं। महिला ने बताया के शिकायत पर भीड़ जमा हो गई।

सजीव कुमार सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कहा कि

विवाद की स्थित ये थी के हमारे पीठासीन अधिकारी ने बताया है, के एक सज्जन बूथ पर गए उन्हें समझ नही आ रहा था वोट कैसे देना है। वो उठकर बताए आप कोई बटन नीला दबाईए ताकि आपका वोट पोल हो जाए। और बाक़ी लोग भी वोट देंगे। एक आत बार ऐसी घटना हुई तो बाहर जो व्यक्ति थे उन्हें लगा के किसी विशेष प्रत्याशी को वोट देने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। जबकि पीठासीन अधिकारी ने लिखित रूप से अवगत कराया है के आप किसी को वोट डाल दीजिए। मैने भी आकर पोलिंग एजेंट से पूछा तो पता चला शांति पूर्वक मतदान चल रहा है। फिलहाल उनको जिले मे दूसरे स्थान पर ले जाया गया है उनके स्थान पर दूसरे मतदान अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है तत्काल। अब रिपोर्ट जिले पर जायेगी और सक्षम अधिकारी से जांच कराएगे

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story