TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

योगी ने राम मंदिर, तीन तलाक के नाम पर पटना के लोगों से रविशंकर के लिये मांगा समर्थन

योगी ने कहा, ‘‘मैं शुक्रगुजार हूं कि आपने मुझे सुनने के लिये इतनी देर तक इंतजार किया। मेरे लिये यहां आना जरूरी था क्योंकि आप एक ऐसे व्यक्ति को चुनने जा रहे हैं जिसकी देश भर में लाखों राम भक्तों को जरूरत है।’’

Roshni Khan
Published on: 16 May 2019 11:49 AM IST
योगी ने राम मंदिर, तीन तलाक के नाम पर पटना के लोगों से रविशंकर के लिये मांगा समर्थन
X
पालिथीन

पटना: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद को राम मंदिर का पैरोकार बताते हुए बिहार की राजधानी के लोगों से पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में प्रसाद के पक्ष में मतदान करने की अपील की है ।

भाजपा नेता ने बुधवार देर रात शहर में एक चुनावी सभा के दौरान कहा कि तीन तलाक पर लगाम लगाना और डिजिटल इंडिया के तहत संपर्क बेहतर बनाना भी केंद्रीय मंत्री की उपलब्धियों में शामिल है।

ये भी देंखे:हाईकोर्ट से लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी को जारी हुआ नोटिस

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह न सिर्फ राम मंदिर के पैरोकार हैं बल्कि तीन तलाक के रिवाज पर हमला कर ‘आधी आबादी’ के लिये न्याय सुनिश्चित करने का भी काम उन्होंने किया है।

योगी ने कहा, ‘‘मैं शुक्रगुजार हूं कि आपने मुझे सुनने के लिये इतनी देर तक इंतजार किया। मेरे लिये यहां आना जरूरी था क्योंकि आप एक ऐसे व्यक्ति को चुनने जा रहे हैं जिसकी देश भर में लाखों राम भक्तों को जरूरत है।’’

पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में प्रसाद का मुकाबला मौजूदा सांसद और कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा से है। प्रसाद अयोध्या मामले में एक याचिकाकर्ता के वकील थे जिस पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने 2010 में फैसला सुनाया था। इस फैसले के खिलाफ एक याचिका उच्चतम न्यायालय में लंबित है।

उन्होंने कहा कि कानून मंत्री के तौर पर उन्होंने तीन तलाक को कैद के साथ दंडनीय बनाने वाले अध्यादेश को पेश करने में अहम भूमिका निभाई। इस अध्यादेश का जदयू जैसे राजग सहयोगियों ने भी विरोध किया था बाद में इस पर संसद में विधेयक लाया गया और वहां भी इसे कड़े विरोध का सामना करना पड़ा था।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के महंत योगी ने सूचना प्रोद्योगिकी और दूरसंचार जैसे अहम विभाग संभालने वाले प्रसाद की सराहना की।

योगी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा और कहा, ‘‘आज मैं एक ऐसे प्रदेश (पश्चिम बंगाल) से आ रहा हूं जहां कानून-व्यवस्था चरमरा गई है, अव्यवस्था है और लोकतंत्र की आड़ में तानाशाही है।’’

योगी ने ये बातें ऐसे वक्त की हैं जब चुनाव आयोग ने कोलकाता में भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच हुई हिंसा के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में प्रचार अभियान की अवधि को घटा दिया है।

ये भी देंखे:ममता सरकार को बर्खास्त करें राष्ट्रपति: JDU

भाजपा नेता ने दावा किया कि इस हफ्ते पश्चिम बंगाल में उनकी तीन रैलियां निर्धारित थीं लेकिन इसकी मंजूरी नहीं दी गई।

उन्होंने कहा, ‘‘काफी जद्दोजहद के बाद मुझे बुधवार को रैलियां करने की मंजूरी मिली और यह सुनिश्चित करने की कोशिश की गई कि आदेश मेरे पास इतनी देर से पहुंचे कि मेरे लिये वहां पहुंचना मुश्किल हो जाए।’’

इसके बावजूद यहां आने से पहले मैंने रैलियों को संबोधित किया।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story