TRENDING TAGS :
मोदी की आंधी में खर-पतवार की तरह उड़ जाएगा विपक्ष: योगी आदित्यनाथ
मोतिहारी के शिवहर लोकसभा क्षेत्र के ढाका में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बहाने विपक्ष को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद मोदीजी ने जिस दृढ़ता से आतंकियों को घर में घुसकर मारने का संकल्प लिया, वह कोई और सरकार कभी नहीं कर सकती थी।
मोतिहारी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों में अपनी तूफानी रैलियों के जरिए कांग्रेस, आरजेडी और उनके महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने लोगों से एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट करने की अपील भी की। पश्चिमी चंपारण के सुगौली में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में पाकिस्तान हमारे सैनिकों के सिर काटकर ले जाता था। सरकार मौन बनी रहती थी। आज हमारा विंग कमांडर पाकिस्तान में गिरा और 24 घंटे के अंदर पाकिस्तान ने विंग कमांडर को सुरक्षित भारत पहुंचा दिया।
*कांग्रेस के कुशासन के समय बिहार में ट्रेन को हाईजैक कर लिया जाता था
योगी ने कहा कि 2004 से 2014 के बीच कई बार मुझे यह सुनने को मिला था कि बिहार में नक्सलवादियों के द्वारा कांग्रेस के कुशासन के समय ट्रेन को हाईजैक कर लिया जाता था। पूरे देश के अंदर आतंकवाद, नक्सलवाद और अलगाववाद सिर चढ़कर बोलता था। 270 जिले इससे प्रभावित थे। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस दृढ़ इच्छा शक्ति से काम किया, आतंकवाद और नक्सलवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई उससे नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या अब पांच से कम रह गई है।
*बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद आतंकी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं
मोतिहारी के शिवहर लोकसभा क्षेत्र के ढाका में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बहाने विपक्ष को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद मोदीजी ने जिस दृढ़ता से आतंकियों को घर में घुसकर मारने का संकल्प लिया, वह कोई और सरकार कभी नहीं कर सकती थी। योगी ने दावा किया कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद आतंकी भारत से डरे हुए हैं और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे फिर रहे हैं। योगी ने कहा कि जब मोदी जी दोबारा सत्ता में आएंगे तो आतंक को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें :कांग्रेस जो 55 वर्षों में नहीं कर सकी वो मोदी ने पांच सालों में कर दिखाया: शाह
मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि मिथिला वासी कभी गलत कदम नहीं उठायेंगे। हजारों वर्ष पहले अयोध्या से चलकर प्रभु श्रीराम मिथिला पधारे थे। मिथिलावासियों के साथ अयोध्या का भावनात्मक रिश्ता है। उन्होंने कहा कि जब देश के अंदर कोई जनआंदोलन खड़ा होता है तो वह अपने आप में एक आंधी होती है, एक सुनामी होती है। आंधी और सुनामी हर खर पतवार को बहा कर ले जाती है। मेरा ये मानना है वर्तमान चुनाव में कांग्रेस, आरजेडी और इनका महागठबंधन, ये सब मोदी जी की आंधी में उड़ जाएंगे और पता भी नहीं चलेगा।
उन्होंने कहा कि आरजेडी के लिए मुमकिन भी नामुमकिन था। किसी गरीब को आवास देने की बात हो या फिर मुफ्त में विद्युत का कनेक्शन देना हो, ये लोग कहते थे कि पैसा नहीं है। गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, उन्हें गैस कनेक्शन देना या फिर लघु और सीमांत किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 6 हजार पहुंचा पाना ये सब इनके लिए नामुमकिन था।
ये भी पढ़ें :सिद्धू का मोदी पर हमला, प्रधानमंत्री को लेकर कह दी ये बड़ी बात
छपरा के महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के बनियापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपनी ऊर्जा को सही से पहचानिए तो बिहार को आगे बढ़ने से कोई ताकत नहीं रोक पाएगी, क्योंकि बिहार का विकास होगा तो देश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि बिहार की प्रतिभा देश और दुनिया में अपनी ऊर्जा का अपनी प्रतिभा का लाभ देती है, उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। योगी ने कहा कि 2004 से 2014 तक डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे और वह कैसे-कैसे निर्णय लेते थे। किस-किस प्रकार से देश के अंदर घोटाले होते थे। कोई जगह बची नहीं थी, जो घोटालों से मुक्त रही हो।
*भारत की परंपरा और भारत की विरासत की सुरक्षा कैसे होनी चाहिए प्रयागराज कुम्भ उसका सबसे बड़ा उदाहरण है
उन्होंने कहा कि 2010 में आपने देखा होगा कि देश में कॉमन वेल्थ गेम्स का आयोजन हुआ था। इस आयोजन में कांग्रेस नेतृत्व की सरकार ने हजारों करोड़ रुपये खर्च किए थे, हजारों करोड़ खर्च करने के बावजूद आयोजन अधूरा रहा था। इस बार प्रयागराज में कुंभ का आयोजन करने का अवसर हमें भी प्रदान हुआ था। जिसमें 71 देशों के राजदूत, 193 देशों के प्रतिनिधि और देश-दुनिया के 24 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। योगी ने कहा कि यह पहला कुम्भ था जो एक्सिडेंट फ्री था।
कोई दुर्घटना नहीं हुई, कोई भगदड़ नहीं हुई और न ही कहीं कोई गंदगी देखने को मिली। इस बार के कुम्भ में अव्यवस्था, लूट खसोट, अराजकता और अश्लीलता का कोई मामला सामने नहीं आया। भारत की परंपरा और भारत की विरासत की सुरक्षा कैसे होनी चाहिए प्रयागराज कुम्भ उसका सबसे बड़ा उदाहरण है।