×

प्रज्ञा ठाकुर के बयान को लेकर कांग्रेस और औवेसी का PM मोदी पर हमला

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी और कांग्रेस नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने महात्मा गांधी के बारे में भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा।

Dharmendra kumar
Published on: 18 May 2019 9:22 AM IST
प्रज्ञा ठाकुर के बयान को लेकर कांग्रेस और औवेसी का PM मोदी पर हमला
X

हैदराबाद: एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी और कांग्रेस नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने महात्मा गांधी के बारे में भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें...गोमतीनगर में सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ 2 युवती और 1 युवक पुलिस की हिरासत में

औवेसी ने ट्वीट किया, "आपका यह नाटक बंद होना चाहिये। हर राष्ट्रीय हस्ती को इस तरह नीचा दिखाने की परंपरा आपने शुरू की। साध्वी बस इसे इसके तार्किक अंत की ओर ले जा रही हैं।" वहीं, चव्हाण ने भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल के लिये "देशभक्ति" की परिभाषा अलग है।

यह भी पढ़ें...मतदान के पहले 8,96,739 लाइसेन्सी शस्त्र जमा -मुख्य निर्वाचन अधिकारी

चव्हाण ने कहा, "इसकी परिभाषा बाकियों से अलग है। मोदी और अमित शाह ने भले ही उनकी टिप्पणियों से खुद को दूर कर लिया हो, लेकिन तथ्य यह है कि गोडसे की विचारधारा और भाजपा की विचारधारा एक ही है।"

भाषा



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story