×

पी. एल. पुनिया ने मोदी को बनाया निशाना कहा- अमीरों के 'चौकीदार'

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पी. एल. पुनिया ने कहा, 2014 में सरकार बनते ही सबसे पहला हमला मोदी सरकार ने किसानों पर किया। ये चौकीदार सिर्फ अमीरों के लिए है। ये मुकेश अम्बानी और अडानी के चौकीदार है।

SK Gautam
Published on: 26 March 2019 10:34 AM GMT
पी. एल. पुनिया ने मोदी को बनाया निशाना कहा- अमीरों के चौकीदार
X
प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए पी. एल. पुनिया

लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के देश मे न्यूनतम आय गारंटी योजना की घोषणा को लेकर छत्तीसगढ़ प्रभारी सांसद पी. एल. पुनिया व कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने राजधानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। यहां पर उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पी. एल. पुनिया ने कहा, 2014 में सरकार बनते ही सबसे पहला हमला मोदी सरकार ने किसानों पर किया। ये चौकीदार सिर्फ अमीरों के लिए है। ये मुकेश अम्बानी और अडानी के चौकीदार है।

न्यूनतम आय गारंटी योजना को बताया एतिहासिक

प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि सोमवार को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक ऐतिहासिक योजना की घोषणा की है। 12000 से कम आमदनी वाले परिवारों को लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया है। लाभान्वित परिवार की महिला के अकॉउंट में पैसा जाएगा। जो 20% बचे गरीब है उन्हें गरीबी मुक्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें...नोटबंदी पर कपिल सिब्बल का मोदी पर हमला, कहा- ‘चौकीदार ने देश के साथ की गद्दारी’

'अनुदान नहीं अधिकार होगी ये स्कीम'

उन्होंने ने 14 करोड़ गरीब परिवारों को यूपीए सरकार में ऊपर लाया गया है। उन्होने कहा ये योजना अनुदान के रूप में नही अधिकार के रूप में होगी। इस योजना पर बीजेपी की तरफ से आई प्रतिक्रिया को उन्होने बेहद ही शर्मनाक करार दिया है।

यह भी पढ़ें...कांग्रेस की प्रवृत्ति रही है घोषणाएं लाओ, लेकिन काम तो करना ही नहीं है: योगी

उन्होने कहा वो बीजेपी कह रहे धोखा दे रहे ये क्या शोभा देता है। आगे बोलते हुए छत्तीसगढ़ प्रभारी ने कहा कि जब देश में अकाल पड़ा था तो कांग्रेस सरकार की योजना मनरेगा ही काम आयी थी।

पीएम पर भी बोला हमला

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पी. एल. पुनिया ने कहा, 2014 में सरकार बनते ही सबसे पहला हमला मोदी सरकार ने किसानों पर किया। ये चौकीदार सिर्फ अमीरों के लिए है। ये मुकेश अम्बानी और अडानी के चौकीदार है।

यह भी पढ़ें...लोकसभा चुनाव : रंगीला गर्ल फिल्मों के बाद चुनावी मैदान में करेंगी चमत्कार !

SK Gautam

SK Gautam

Next Story