TRENDING TAGS :
सोशल मीडिया की भूलभुलैया से रहे सावधान! आमिर खान की इस वायरल फोटो ने सबको बनाया उल्लू
सोशल मीडिया जितनी अच्छी चीज है उतनी ही ख़तरनाक भिभि। यहां एक बार जो अफवाह फैली वो कब खबर बन गई पता नहीं चलता। हाल ही में सॉइल मीडिया पर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान के एक तस्वीर वायरल हुई थी। जो की उनकी आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान'
लखनऊ : सोशल मीडिया जितनी अच्छी चीज है उतनी ही ख़तरनाक भी। यहां एक बार जो अफवाह फैली वो कब खबर बन गई पता नहीं चलता। हाल ही में सॉइल मीडिया पर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान के एक तस्वीर वायरल हुई थी। जो की उनकी आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' का बताया जा रहा था। मगर एक ऐसी खबर सामने आयी जिससे उनके फैंस को 440 वाल्ट का झटका लगा ही होगा।
-लोग आमिर खान को देखकर चौंक गए क्योंकि इस लुक में वो शानदार लग रहे थे। वहीं लोगों के मन में फिल्म को लेकर भी उत्सुकता बढ़ गई।
-लेकिन अब पता चला कि ये फर्स्ट लुक फिल्म के लिए था ही नहीं। आमिर का नया प्रोजेक्ट है स्टार प्लस।
- वो स्टार प्लस की नई टैगलाइन - नई सोच के ब्रांड एंबैज़डर हैं और इसीलिए उन्होंने एक एड शूट किया।
क्या है नई सोच का ये एड ?
-इस एड में आमिर खान एक सिख हलवाई की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं जो काफी खुश है कि बच्चों ने ऑनलाइन प्रचार से उसकी दुकान चला दी।
-एक ग्राहक उन्हें बधाई देता है कि बेटे होनहार हो गए।
-तो आमिर खान टोकते हैं बेटे नहीं जी बेटियां और फिर अपनी दोनों बेटियों से मिलवाते हैं।
-स्टार प्लस के इस नई सोच के एड को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और आमिर खान की पहल को भी। दुकान का नाम भी लड़कियों के नाम पर होता है।