×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जनता अब मोदी के बहकावे में आने वाली नहीं: पूर्व MLC हाजी सिराज मेंहदी

मेंहदी ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री और भाजपा के नेता गिरिराज सिंह लगातार अपने भाषणों में न सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं के लिए बल्कि चुनाव आचार संहिता की धज्जियां भी उड़ा रहे है।

SK Gautam
Published on: 25 April 2019 9:57 PM IST
जनता अब मोदी के बहकावे में आने वाली नहीं: पूर्व MLC हाजी सिराज मेंहदी
X

लखनऊ: पूर्व एम.एल.सी. हाजी सिराज मेंहदी ने कहा है कि पांच वर्ष तक सिर्फ जुमलेबाजी करने वाले प्रधानमंत्री को वाराणसी की सम्मानित जनता ने इस बार नकारने का मन बना लिया है। जनता अब मोदी जी के बहकावे में आने वाली नहीं है। मेंहदी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन करने वाले इन भाजपा नेताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करे ताकि लोकतंत्र में चुनाव आयेाग की न सिर्फ विश्वसनीयता बनी रहे बल्कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हो सके।

मेंहदी ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री और भाजपा के नेता गिरिराज सिंह लगातार अपने भाषणों में न सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं के लिए बल्कि चुनाव आचार संहिता की धज्जियां भी उड़ा रहे है।

ये भी देखें :वाराणसी से पीएम लाइव : बनारस के फक्कड़पन में ये फकीर भी रम गया

मेंहदी ने कहा कि 2019 के इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और इनके शीर्ष नेताओं में अभी से ही हारने का भय व्याप्त हो गया है।

यही कारण है कि आज वाराणसी में प्रधानमंत्री को अपने नामांकन एवं रोड शो से पूरे देश से भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को वाराणसी बुलाना पड़ा है। इसके बावजूद टी.वी. चैनलों में सड़कें खाली दिखाई दे रही हैं।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story