×

पोलिंग स्टेशन के अंदर वोट डालते खिंची गई फोटो, प्रशासन बेखर

सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग तस्वीरें आज तेजी से वायरल हुई। ये तस्वीरें पोलिंग बूथ के अंदर उस स्थान की हैं, जहां मल्टीमीडिया मोबाइल ले जाना पूरी तरफ वर्जित है। इसके बावजूद इसके दो पोलिंग स्टेशनों पर मोबाइल भी पहुंचा फोटो भी खिंची और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और आयोग के अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक के फरिश्तों को खबर भी नहीं हुई।

SK Gautam
Published on: 6 May 2019 11:27 AM GMT
पोलिंग स्टेशन के अंदर वोट डालते खिंची गई फोटो, प्रशासन बेखर
X

रायबरेली: जिले में पांचवे चरण के लिए हो रहे मतदान में गुप्त मतदान की धज्जियां उड़ गई और प्रशासन को कानो कान ख़बर तक नहीं हुई। जिससे एक बात तो तय हो गई है के चुनाव आयोग लाख निष्पक्ष मतदान की बात कर रहा हो लेकिन कही न कही सत्ता का दबाव उस पर हावी है।

सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग तस्वीरें आज तेजी से वायरल हुई। ये तस्वीरें पोलिंग बूथ के अंदर उस स्थान की हैं, जहां मल्टीमीडिया मोबाइल ले जाना पूरी तरफ वर्जित है। इसके बावजूद इसके दो पोलिंग स्टेशनों पर मोबाइल भी पहुंचा फोटो भी खिंची और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और आयोग के अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक के फरिश्तों को खबर भी नहीं हुई।

ये भी देखें : अमेठी: कांग्रेस को वोट देने आई महिला से पीठासीन ने BJP को दिलवाया वोट, फिर हुआ ये

यही नहीं सुरक्षा की दृष्टि से लगे जवान व राजनीतिक पार्टियों के पोलिंग एजेंट भी इससे अनीभिज्ञ रहे। ऐसे में बड़ी आसानी के साथ वोट डालने आए लोगों ने आयोग के फरमान को धता बताकर वोट डालते की फोटो मोबाइल से खीच डाला। यही नहीं बाकायदा ये फोटो अब फेसबुक पर देखने को मिल रही है।

पहली फोटो ठाकुर कौशलेंद्र सेंगर ने अपनी आईडी से वायरल की है। जिसमे रायबरेली से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश सिंह के चिन्ह के सामने वाली लाल लाइट जल रही है। फोटो के साथ कैप्शन लगा है, "मेरी रईसीयत का क्या अंदाजा लगाएगा गालिब-मैने अभी 72 हजार ठुकरा दिया"। इसके आगे लिखा है जय दिनेश- विजय दिनेश।

ये भी देखें : लखनऊ : ओमप्रकाश राजभर ने दिया योगी मंत्रीमंडल से इस्तीफा

दूसरी फोटो योगेंद्र राठौर नाम के युवक ने शेयर की है। जिसमे वि ईवीएम पर बीजेपी के चिन्ह वाले बटन को अंगूठे से दबा रहा है। इस फोटो पर कैप्शन लिखा गया है बीजेपी को वोट दिया-जय भाजपा- तय भाजपा।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story