×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति की, सत्ता को अपनी तिजोरी भरने का माध्यम बनाया: पीएम मोदी

मोदी ने कहा कि यह चुनाव किसी पार्टी या उम्मीदवार विशेष का चुनाव नहीं है बल्कि देश का हर नागरिक इसको अपनी जिम्मेदारी मानकर चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हिंदुस्तान का हर नागरिक इस चुनाव को अपनी जिम्मेदारी मानकर चल रहा है।

Aditya Mishra
Published on: 21 April 2019 3:15 PM IST
कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति की, सत्ता को अपनी तिजोरी भरने का माध्यम बनाया: पीएम मोदी
X
फ़ाइल फोटो

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां कहा कि देश को मोदी पर विश्वास है कि वह खुद पर वार झेल सकता है लेकिन देश को झुकने नहीं देगा।

यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘देश को विश्वास है कि मोदी खुद पर वार झेल सकता है, अपने राजनीतिक भविष्य को दांव पर लगा सकता है कि लेकिन देश को कभी झुकने नहीं दे सकता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूरे देश में जो लहर चल रही है वह राजस्थान में भी दिख रही है। राजस्थान का एक एक साथी इस चौकीदार के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहा है।’’

ये भी पढ़ें...सट्टा बाजार में एक बार फिर मोदी सरकार, राहुल की हार का ऐलान

मोदी ने कहा कि यह चुनाव किसी पार्टी या उम्मीदवार विशेष का चुनाव नहीं है बल्कि देश का हर नागरिक इसको अपनी जिम्मेदारी मानकर चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हिंदुस्तान का हर नागरिक इस चुनाव को अपनी जिम्मेदारी मानकर चल रहा है। देश का उज्जवल भविष्य चाहने वाले नागरिक ही यह चुनाव लड़ रहे हैं।’’

‘‘मोदी मोदी’’ के नारों के बीच प्रधानमंत्री ने उपस्थिति जनता से सवाल किया, ‘‘आपको देश को कमजोर बनाने वाली कांग्रेस चाहिए या देश को मजबूत बनाने वाली भाजपा चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटें भाजपा को मिली थीं और इस बार यह रिकार्ड टूटना चाहिए तथा जीत और अधिक अंतर से होनी चाहिए। कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति की, सत्ता को अपनी तिजोरी भरने का माध्यम बनाया है।

ये भी पढ़ें...उड़ीसा में PM ने कहा- दिल्ली में फिर एक बार मोदी सरकार और यहां BJP सरकार बन रही है



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story