×

अलीगढ़ में PM ने कहा- हमारे देश में कुछ लोग हैं, जिन्हें 'भारत माता की जय' से दिक्कत

यूपी के अलीगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी एक रैली को संबोधित कर रहे हैं इस दौरान उन्होंने कहा, आप सभी लोगों के सहयोग से बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का इस चौकीदार ने प्रयास किया है, सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर सरकार चलाई है।

Rishi
Published on: 14 April 2019 3:40 PM IST
अलीगढ़ में PM ने कहा- हमारे देश में कुछ लोग हैं, जिन्हें भारत माता की जय से दिक्कत
X

अलीगढ़ : यूपी के अलीगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी एक रैली को संबोधित कर रहे हैं इस दौरान उन्होंने कहा, आप सभी लोगों के सहयोग से बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का इस चौकीदार ने प्रयास किया है, सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर सरकार चलाई है। उज्जवला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं, जिसका फायदा सबको हुआ है।

ये भी देखें :कठुआ से पीएम लाइव- मोदी के विरोध में उनको राष्ट्रवाद गाली नजर आने लगा है



ये भी पढ़ें…पाकिस्तान में हीरो बनने की होड़ में कांग्रेस, सपा और बसपा: PM मोदी

क्या बोले पीएम

मोदी का मिशन है आतंकवाद को हटाना, भ्रष्टाचार को हटाना, गरीबी को हटाना: पीएम मोदी

आतंकवाद हटना चाहिए या नहीं? पाकिस्तानी आतंकियों को घुसकर मारना चाहिए या नहीं? सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक करनी चाहिए थी या नहीं? हमारे वीर जवानों को खुली छूट मिलनी चाहिए या नहीं: पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश ने राजनीति का वो दौर भी देखा है, जब बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने की बात कहते-कहते, उन्हें भी धोखा दे दिया गया। कुछ लोगो को राजनीति बदलनी थी, लेकिन उन्होंने भी अपना नारा बना लिया है- सबसे पहले परिवार और रिश्तेदार : पीएम मोदी

अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए, ऐसे लोगों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों की दुख-तकलीफें, उन पर जो गुजरी, सबकुछ भुला दिया है। पश्चिमी यूपी में कितना बड़ा पाप हुआ, पूरा देश इसका गवाह रहा है: पीएम मोदी

हमने बाबा साहब के बताए रास्ते पर तो काम किया ही है, उनको देश के इतिहास में वो सम्मान देने का भी प्रयास किया है, जिसके वो हकदार थे। बाबा साहब से जुड़े 5 स्थानों को हमारी सरकार पंचतीर्थ के रूप में विकसित कर रही है: पीएम मोदी

ये भी पढ़ें…सारे चोर मिलकर चौकीदार को घेर रहे हैं: सीएम योगी

आपका ये प्यार दिल्ली वालों की नींद खराब कर देता हैः पीएम मोदी

ये बाबा साहब आंबेडकर के संविधान की वजह से एक दलित उपराष्ट्रपति के पद पर बैठे हैं। बाबा साहब की वजह से एक गांव-किसान का बेटा उपराष्ट्रपति और एक चायवाला पीएम बन सकाः पीएम मोदी

हमारे देश में कुछ लोग हैं, जिन्हें 'भारत माता की जय' से दिक्कत हैः पीएम मोदी



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story