×

कुशीनगर: बुद्ध की धरती पर PM मोदी की 'परिर्वतन रैली', पूर्वांचल से भरेंगे हुंकार

By
Published on: 27 Nov 2016 9:17 AM IST
कुशीनगर: बुद्ध की धरती पर PM मोदी की परिर्वतन रैली,  पूर्वांचल से भरेंगे हुंकार
X

कुशीनगर: पीएम मोदी रविवार 27 नवंबर को कुशीनगर में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुशीनगर के कसया एयरपोर्ट पर रैली स्थल पर डॉ. भीमराव अंबेडकर और सरदार वल्लभभाई पटेल के पोस्टर कुछ राजनीतिक संदेश भी दे रहे हैं। यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। इससे पहले पीएम ने यूपी के गाजीपुर में रैली को संबोधित किया था।

नोटबंदी को लेकर विरोधी होंगे निशाने पर

बुद्ध की धरती कुशीनगर से पीएम मोदी पूर्वांचल के दलितों और पिछड़ों को भी साधने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर अंबेडकर और पटेल के पोस्टरों से लग रहा है कि पीएम दलितों को भी रिझाने की कोशिश में हैं। पीएम बसपा और कांग्रेस समेत अन्य सियासी दलों पर हमला भी बोलेंगे। पीएम के लिए तीन हेलीपैड बनाए गए हैं।

क्या है पीएम का कार्यक्रम शेड्यूल

-पीएम मोदी कसया में पूरा एक घंटा बिताएंगे।

-11 बजे हवाई जहाज से दिल्ली से चलेंगे।

-12:20 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे।

-हेलीकॉप्टर से 12:50 बजे कार्यक्रम स्थल कसया एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

-1:00 बजे से जनता को संबोधित करेंगे।

-2:05 बजे मंच से उतरेंगे।

-2:15 बजे हेलीकॉप्टर से गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

-2:20 बजे हवाई जहाज से दिल्ली लौट जाएंगे

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

-सिविल पुलिस के 200 सब इंस्पेक्टर।

-1000 पुलिस कांस्टेबल और पीएसी की 16 बटालियन रैली स्थल पर तैनात हैं।

-केन्द्रीय बल की 8 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स तैनात हैं।

-इनमें आईटीबीपी और सीआरपीएफ शामिल हैं।

-कसया एयरपोर्ट के हर रास्ते पर आने-जाने वालों की पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। सभी रास्तों पर बैरियर लगा दिए गए हैं।

-कसया चौराहे और कुशीनगर तिराहे पर पुलिस की गश्ती टीम सक्रिय है।



Next Story