TRENDING TAGS :
तमिलनाडु: रामनाथपुरम में बोले मोदी- कलाम के सपनों को पूरा करना हमारा कर्तव्य
पीएम ने कहा, कांग्रेस अब कहती है कि अब होगा न्याय, तो कांग्रेस बीते 60 साल क्या कर रही थी? कांग्रेस सिर्फ अन्याय पर चलती है। 1984 सिख में शामिल आरोपी को बचाना चाहती है।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में मिशन साउथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निकल पड़े हैं। वह आज चार जगह रैली करेंगे, इनमें दो रैलियां तमिलनाडु के थेनी और रामनाथपुरम में होंगी, जबकि अन्य दो रैलियां कर्नाटक के मंगलुरु और बेंगलुरु में होंगी।
तमिलनाडु के थेनी में पहली रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां अपने कामों का हिसाब देने आया हूं। हमारा सपना नए भारत का है, हमने लोगों के प्यार को ब्याज सहित लौटाया है। तापमान के साथ ही यहां के लोगों का उत्साह भी अधिक है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जो आज हमें आशीर्वाद देने आए हैं।
मैं महान एमजीआर और जयललिता जी को श्रद्धांजलि देता हूं। भारत को इन दो प्रतिष्ठित नेताओं पर गर्व है, जो गरीबों के लिए जीते और काम करते थे। महागठबंधन में सारे महामिलावटी नेता जमा हो गए हैं। मोदी को हटाने के लिए सभी भ्रष्ट साथ आ गये है।कांग्रेस, डीएमके और उनके महामिलावटी दोस्त कभी देश के लिए काम नहीं कर सकते हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा पर राजनीति कर रही है, जबकि भारतीय एयरफोर्स तय समय में पाकिस्तान में हमला कर लौट आई थी। यह अब आपके ऊपर निर्भर करता है कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों से आप कैसे निपटते हैं।
ये भी पढ़ें...दुनिया में कोई पाकिस्तान को घास डालने वाला नहीं है: पीएम मोदी
पीएम ने कहा, कांग्रेस अब कहती है कि अब होगा न्याय, तो कांग्रेस बीते 60 साल क्या कर रही थी? कांग्रेस सिर्फ अन्याय पर चलती है। 1984 सिख में शामिल आरोपी को बचाना चाहती है। कांग्रेस में एक परिवार की ही चलती है। देश से धोखा देने वाले पकड़े जाएंगे। ये आपका चौकीदार देश की सुरक्षा और आपके लाभ के लिए काम रहा है।
पीएम ने विकास की यात्रा पर कहा- मदुरई में सड़कों का निर्माण हुआ है और घर-घर बिजली पहुंची है। प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में सीधे 4 हजार करोड़ रुपए केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए हैं।
मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार उनका एटीएम बन गई है। गरीबों और बच्चों के पैसे का इस्तेमाल चुनाव किया जा रहा है। इसे तुगलक रोड घोटाले के रूप में जाना जाता है।
पीएम मोदी ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिता वित्त मंत्री बने और बेटे ने देश लूट लिया।जब कभी वे सत्ता में आते हैं देश लूटते हैं।
पीएम मोदी की दूसरी रैली एक बजे रामनाथपुरम में और तीसरी रैली कर्नाटक के मंगलौर में चार बजकर 20 मिनट पर होगी। वहीं, चौथी रैली बेंगलुरु साउथ में छह बजकर 45 मिनट पर होगी।
रामनाथपुरम में पीएम मोदी ने कही ये बात
तमिलनाडु के रामनाथ पुरम में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, रामनाथपुरम आकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की याद आती है। उन्होंने हमारे देश के लिए सपने देखे। हमारा कर्तव्य है कि हम उनके सपनों को पूरा करें। पीएम मोदी ने कहा, 'हमने कनेक्टिविटी और टूरिजम को महत्व दिया है। हम रेलवे ट्रैक को दोगुना करने पर तेजी से काम कर रहै हैं।
वहीं कांग्रेस की महत्वाकांक्षी 'न्याय' स्कीम पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा- मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि 1984 दंगों के शिकार लोगों को कौन न्याय दिलाएगा? भोपाल गैस कांड के पीड़ितों को कौन न्याय दिलाएगा।'
पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ दिनों पहले डीएमके अध्यक्ष ने नामदार को पीएम कैंडिडेट घोषित कर दिया, लेकिन कोई इसे मानने को तैयार नहीं था। उनके महामिलावटी दोस्त भी इसे मानने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि वे सभी पीएम बनना चाहते थे।'
ये भी पढ़ें...नरेंद्र मोदी कन्नौज में रैली कर सुब्रत पाठक के पक्ष में बनाएंगे माहौल,सपा के गढ़ में 21 वर्षो से नहीं खिला कमल