×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

'दीदी' के पास गुंडों को देने के लिए पैसा है, लेकिन कर्मचारियों को DA देने के लिए नहीं हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में जनसभा की। उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण में हुई वोटिंग ने स्पीडब्रेकर दीदी की नींद उड़ा दी है।

Aditya Mishra
Published on: 20 April 2019 11:17 AM IST
दीदी के पास गुंडों को देने के लिए पैसा है, लेकिन कर्मचारियों को DA देने के लिए नहीं हैं: पीएम मोदी
X
पीएम नरेंद्र मोदी की फ़ाइल फोटो

श्यामनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में जनसभा की। उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण में हुई वोटिंग ने स्पीडब्रेकर दीदी की नींद उड़ा दी है।

इसी बौखलाहट में किस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं, वो भी देश देख रहा है। पुरुलिया में हमारे एक और कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है।

पहले गरीबों के पसीने की कमाई नारदा, सारदा और रोज़वैली ने लूट ली और फिर दीदी ने घोटालेबाज़ों को ही सांसद और मंत्री बना दिया। इतना ही नहीं भ्रष्टाचारियों के लिए तो वो धरने तक पर बैठ गईं।

दीदी अपनी पार्टी में जगाई-मथाई की भर्ती कर रही हैं, लेकिन जिन युवाओं ने एग्जाम पास किया है, उनको नौकरी नहीं देतीं। इनके पास गुंडों को देने के लिए पैसा है, लेकिन कर्मचारियों को DA देने के लिए पैसे नहीं हैं।

जब हमारे वीर सपूतों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को साफ किया, तब दीदी उन लोगों में से थीं, जिन्होंने इसका सबूत मांगा। अरे दीदी, सबूत ही खोजने हैं तो चिटफंड के घोटालेबाज़ों के सबूत खोजो।

मां भारती में आस्था रखने वाले जो लोग बंटवारे के कारण दूसरे देशों में चले गए थे, आज जब वहां उनके साथ उनकी आस्था की वजह से अत्याचार हो रहा है तो वो कहां जाएंगे? उन्हें नर्क की जिंदगी से निकालना हर हिंदुस्तानी और हर सरकार का कर्तव्य है।

हमारी सरकार ने पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसानों के खाते में सीधी मदद देने की योजना बनाई है। लेकिन यहां की सरकार ने लाभार्थियों की लिस्ट ही नहीं भेजी। क्योंकि इसमें टोलाबाजी का कोई स्कोप नहीं है, ये सीधा आपके बैंक खाते में जमा होने हैं।

ये भी पढ़ें...नरेंद्र मोदी फिर से PM बने तो शांति वार्ता के लिये बेहतर : इमरान खान

बंगाल में ढाई महीने में 7 रैलियां कर चुके मोदी

इस लोकसभा चुनाव में मोदी पश्चिम बंगाल पर काफी ध्यान दे रहे हैं। एक साल में वे राज्य का 5 बार दौरा कर चुके हैं। बीते ढाई महीने में वे 7 जनसभाएं कर चुके हैं।

‘कश्मीर में आतंकवाद ढाई जिलों तक सिमटा’

मोदी ने गुरुवार को गुजरात के अमरेली में जनसभा की। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार में देश में पांच साल में कहीं भी बम धमाका नहीं हुआ। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद सिर्फ ढाई जिलों तक ही सीमित रह गया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने गुजरात से जो सीखा वह 2017 में चीन के साथ डोकलाम में हुए विवाद के दौरान काफी काम आया है।

बालाकोट हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, वहां के नेता को हमसे फोन पर बात करने के लिए सार्वजनिक रूप से अपील करनी पड़ी। दरअसल, इमरान ने बालाकोट हमले के बाद कहा था कि वे भारत से बात करने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ पैसा लूटने के लिए सत्ता में आती हैः नरेंद्र मोदी



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story