×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गुजरात और राजस्थान में गरजेंगे पीएम मोदी, शाह करेंगे रोड शो, राहुल-प्रियंका और योगी रहेंगे यहां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को तीन रैलियां हैं। इसमें सुबह 10.30 बजे वह गुजरात के पाटन, दोपहर 1.45 पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और शाम 4.30 पर राजस्थान के बाड़मेर में रैली है।

Aditya Mishra
Published on: 21 April 2019 9:21 AM IST
गुजरात और राजस्थान में गरजेंगे पीएम मोदी, शाह करेंगे रोड शो, राहुल-प्रियंका और योगी रहेंगे यहां
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को तीन रैलियां हैं। इसमें सुबह 10.30 बजे वह गुजरात के पाटन, दोपहर 1.45 पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और शाम 4.30 पर राजस्थान के बाड़मेर में रैली है। इससे पहले मोदी ने 20 अप्रैल को बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में जनसभाएं की थीं जहां उन्होंने कांग्रेस, टीएमसी पर जमकर हमला बोला था।

ये भी पढ़ें...कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ पैसा लूटने के लिए सत्ता में आती हैः नरेंद्र मोदी

अमित शाह गुजरात में करेंगे रोड शो

भाजपा अध्यक्ष और गांधीनगर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार अमित शाह घाटलोदिया और वेजलपुर विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं से मिलने के बाद चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज गांधीनगर के साणंद इलाके में एक रोड शो करेंगे।

मुरादाबाद में राहुल गांधी की रैली

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रैली है। बता दें कि इससे पहले से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मुरादाबाद में थीं। इसे राहुल की रैली की तैयारी के रूप में देखा जा रहा था। यहां से बीजेपी ने वर्तमान सांसद सर्वेश सिंह को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस की तरफ से इमरान प्रतापगढ़ी चुनाव लड़ रहे हैं। गठबंधन से सपा ने एक बार फिर डॉ. एस.टी. हसन को प्रत्याशी बनाया है।

ये भी पढ़ें...राफेल का सच सामने आयेगा, मोदी और अनिल अंबानी को होगी सजा: राहुल गांधी

आज पांच चुनावी सभाएं संबोधित करेंगें मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को पांच चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। योगी की पहली जनसभा रामपुर लोकसभा क्षेत्र के विलासपुर में होगी। दूसरी जनसभा लखीमपुरी खीरी के निघासन में, तीसरी हरदोई के सवाजपुर बगिया में, चौथी अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में घाटमपुर कानपुर देहात में होगी। योगी आखिरी जनसभा कानपुर नगर के गोबिंद नगर में करेंगे।

वायनाड में आज शहीदों के परिजनों से मिलेंगी प्रियंका

प्रियंका गांधी वायनाड के दौरे पर है। वह आज दूसरे दिन यहां के शहीदों के परिजनों से मुलाकात करेंगी।

ये भी पढ़ें...कानपुर में प्रियंका गांधी ने कहा, आप मुझे वोट दो-हम आप को विकास देंगे



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story