×

पीएम मोदी ने कहा- महंत अवैद्यनाथ की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं योगी

suman
Published on: 22 July 2016 12:00 PM IST
पीएम मोदी ने कहा- महंत अवैद्यनाथ की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं योगी
X

गोरखपुर: पीएम मोदी ने गोरखनाथ मंदिर में दर्शन किए और महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने संत समाज को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गोरखनाथ जी ने समाज की उन्नति में अहम भूमिका निभाई और एक नई परंपरा शुरू की। अवैद्यनाथ जी से उनका पहले से राजनीति में आने से पहले भी था। लोगों की सहायता कैसे की जाए इस बात को महंत जी से सुना। आजादी की लड़ाई के साथ समाज सेवा भी की। महंत अवैद्यनाथ जी ने लोगों का दर्द समझा और महंता की परम्परा को योगी जी आगे बढ़ा रहे हैं।

और क्या बोले मोदी ?

-मुझे पुष्पांजलि अर्पित करने का सौभाग्य मिला।

-गोरक्ष और संतो की धरती को नमन करता हूं।

-इस दर से कभी गरीब और भूखा व्यक्ति कभी निराश नहीं लौटा।

-अवैद्यनाथ जी ने एक महान परम्परा शुरू की थी।

-सामाजिक व्यवस्था को योगी जी ने आगे बढ़ाया।

-कई संत शौचालय बनाने का काम कर रहे हैं।

-संत गरीबों की मदद कर रहे हैं।

-हर क्षेत्र में संत काम कर रहे हैं।

-लाखो संत, हज़ारों परंपराओं के साथ भारत को आगे बढ़ा रहे हैं।

-संस्थाओ के जरिये समाज की सेवा कर रहे हैं।

-महंत अवैद्यनाथ जी ने समाज को पूरा समय दिया।

-महंत जी ने जीवनभर गरीबों की सेवा की।

suman

suman

Next Story