×

ओडिशा में बोले पीएम मोदी- भारत अब अंतरिक्ष में भी चौकीदारी करने में सक्षम है

मोदी ने विरोधी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पाकिस्तान एक ओर लाशें गिनने में लगा है और ये लोग हमसे सबूत मांग रहे हैं। मतदान करते समय आप लोग याद रखिएगा कि आपको दुश्मन के घर में घुसकर मारने वाली सरकार चाहिए या सिर झुकाकर बैठी रहने वाली सरकार।

Aditya Mishra
Published on: 29 March 2019 3:14 AM GMT
ओडिशा में बोले पीएम मोदी- भारत अब अंतरिक्ष में भी चौकीदारी करने में सक्षम है
X

नई दिल्ली:ओडिशा के कोरापुट में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी का आशीर्वाद लेने के लिए आपका ये चौकीदार आपके बीच आया है। पीएम ने आगे कहा कि कोरापुट और ओडिशा के शहीद नायकों को मेरा नमन है। भारत अब अंतरिक्ष में भी चौकीदारी करने में सक्षम है।

मोदी ने विरोधी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पाकिस्तान एक ओर लाशें गिनने में लगा है और ये लोग हमसे सबूत मांग रहे हैं। मतदान करते समय आप लोग याद रखिएगा कि आपको दुश्मन के घर में घुसकर मारने वाली सरकार चाहिए या सिर झुकाकर बैठी रहने वाली सरकार।

2014 में जब मैं ओडिशा के लोगों के बीच आया था तो कहा था कि पूरी ईमानदारी से आपकी सेवा करने में मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। आपके प्रधान सेवक के तौर पर मेरी ये कोशिश रही है कि मेरे प्रयासों में किसी भी प्रकार की कोई खोट या कमी न रह जाए। इन पांच वर्षों में आपने जो मेरा साथ दिया और मुझे दिशा दिखाई। इसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं।

ये भी पढ़े...एयर इंडिया ने बोर्डिंग पास से हटाई पीएम मोदी की तस्वीर, यहां जानें वजह

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मतदान के दिन जब आप पोलिंग बूथ जाएंगे तो एक स्पष्ट मन बनाकर जाइएगा। आपको ये तय करना है कि आतंक के ठिकानों में घुसकर मारने वाली सरकार चाहिए, या फिर घबराकर बैठ जाने वाली सरकार। आपको ये तय करना है कि निर्णय करने वाली सरकार चाहिए या सिर्फ नारे देने वाली सरकार।

ओडिशा मजबूत तभी बनेगा जब यहां का आदिवासी, यहां का किसान, यहां का नौजवान आगे बढ़ेगा। जब यहां और केंद्र में, दोनों ही जगहों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार होगी।

नवीन पटनायक सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 7 दशकों में जिन्होंने यहां सरकारें चलाई हैं, उन्होंने ओडिशा को गरीबी और भुखमरी के अलावा क्या दिया? गरीबों और आदिवासियों के नाम पर योजनाएं बनती हैं लेकिन बिचौलिए और दलाल उसका फायदा लूट ले जाते हैं, और असली लाभार्थी हाथ मलता रह जाता है।

कोरापुट में तो ऐसी घटनाएं भी देश ने देखी हैं कि इलाज के तो मिला ही नहीं बल्कि मृत्यु के बाद भी अपमानित होना पड़ा है। आपका ये चौकीदार ऐसी व्यवस्थाओं को बदलने के लिए दिन-रात काम कर रहा है। यहां की सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के लाभ से भी अभी तक ओडिशा की जनता को दूर रखा है।

ये भी पढ़ें...तमिलनाडु के 111 किसान वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपको तय करना है कि जो सरकारें नक्सली हिंसा पर काबू नहीं पा सकतीं, जो उसके आगे कमजोर नजर आती हैं, उन्हें क्या सज़ा देनी है।

2019 का चुनाव सिर्फ एक सांसद और विधायक का चुनाव नहीं है। ये चुनाव केंद्र और राज्य में विकास का डबल इंजन लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के चुनाव का समय है। ये आने वाले 5 वर्षों में नए ओडिशा और नए भारत के निर्माण का चुनाव है।

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि यह तभी संभव हो पाया है, जब आपने ने सहयोग और समर्थन दिया। आप लोगों तक विकास की पंचधारा पहुंचे यानि बच्चों को पढ़ाई, बुजुर्गों को दवाई, युवाओं को कमाई, किसानों को सिंचाई और जन-जन को सुनवाई, इसके लिए मैने पूरा प्रयास किया है।

ये भी पढ़ें...लोकसभा चुनाव: BJP को बड़ा झटका, UP में अकेले लड़ेगी ओमप्रकाश राजभर की पार्टी

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story