TRENDING TAGS :
मेरठ रैली में बोले पीएम मोदी- नाइंसाफी नहीं करता चौकीदार, बारी-बारी से होगा सबका हिसाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ रैली में कहा कि भारत के लोग मन बना चुके हैं कि फिर एक बार हमारी सरकार बनने जा रही है। पीएम ने कहा कि यहां से अभियान की शुरुआत करने की एक वजह है, ये चुनाव एक नए सपने को पूरा करने का है वही सपना जो 1857 में यहां से शुरू हुआ था. प्रधानमंत्री ने यहां पर शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी।
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ रैली में कहा कि आज मैं अपने 5 साल का हिसाब दूंगा और 60 साल वालों का हिसाब भी लूंगा। उन्होंने कहा कि चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता, हिसाब होगा सबका हिसाब होगा बारी-बारी से होगा। आने वाले दिनों में ऐसे लोगों को जवाब देना होगा कि पुरानी सरकार नाकाम क्यों रही। आज एक तरफ विकास का प्लान है तो दूसरी तरफ ना नीति है ना नीयत है। एक तरफ फैसले लेने वाली सरकार है तो दूसरी तरफ फैसले टालने वाला इतिहास मौजूद है।
प्रधानमंत्री बोले कि मैं कल A-SAT की बात कर रहा था, तो कुछ बुद्धिमान लोग थियेटर सैट समझ रहे थे। मुझे इनकी बुद्धिमत्ता पर शक होता है। उन्होंने कहा कि मैं देश को आज फिर याद दिलाना चाहता हूं। याद रखिए, कुछ लोगों ने कैसे सरकारें चलाई हैं, कैसे देश के सुरक्षाहितों से खिलवाड़ किया है। हमारी वायुसेना, नया लड़ाकू विमान मांग रही थी, उनकी सरकार फैसले को टालती रही। विमान हादसे होते रहे, उनकी सरकार फैसले को टालती रही।
पीएम ने कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक को चुनावी रैली में बखूबी भुना रहे हैं। इस मसले पर सबूत मांगने के लिए विपक्ष पर मोदी करारा प्रहार कर रहे हैं। यहां के विरोधी आज पाकिस्तान में छाए हुए हैं, उनके नाम की तालियां बज रहे हैं। इस देश को हिंदुस्तान के हीरो चाहिए या फिर पाकिस्तान के हीरो चाहिए, हमें सबूत चाहिए या फिर सपूत चाहिए। हमारे देश ने पाकिस्तान में घुसकर जो किया अगर उसमें गड़बड़ी हो जाती, तो ये लोग मोदी को ही गाली देते। उन्होंने कहा कि आप आश्वस्त रहिए देश के ये चौकीदार को कोई नहीं झुका सकता है।
पीएम ने कहा कि जब ये योगी की सरकार आई है, तब से यूपी में गुंडों की हालत खराब हुई है। अगर महामिलावटी लोगों को जरा भी मौका मिल गया तो देश फिर पुरानी स्थिति में चला जाएगा। विरोधी बौखला गए हैं ये देश दो महीने से देश देख रहा है, जो लोग चौकीदार को चुनौती देते थे अब रो रहे हैं। मोदी ने ये क्यों किया, मोदी ने आतंकियों क्यों मारा, मोदी ने घर में घुसकर क्यों मारा।
उन्होंने कहा कि यहां मेरठ में जो विरोधी दलों के उम्मीदवार हैं उन्होंने आतंकवादियों के लिए करोड़ों रुपए के ईनाम तक का ऐलान कर दिया था। सोचिए, महामिलावट के लिए ये लोग किस हद तक जा सकते है।
मोदी ने कहा कि ये महामिलावटी लोग भ्रष्टाचारियों के साथ हैं या नहीं? महामिलावटियों के राज में बेटियों को इंसाफ मिलता था क्या? इनकी सरकार में गुंडे और बदमाश बेलगाम थे या नहीं? क्या ऐसी महामिलावट के हाथ में देश सुरक्षित रहेगा।
उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग को आरक्षण देने का फैसला भी हमारी सरकार ने दिया है, समाज का ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है और देश का ऐसा कोई कोना नहीं है। जो विकास के हमारे इन कामों से छूटा हो। सबका साथ, सबका विकास की हमारी यही सोच है। जिसपर नए भारत का निर्माण हो रहा है।
इन महामिलावटी लोगों की सरकार जब दिल्ली में थी तब देश में आए दिन बम धमाके होते थे। ये महामिलावटी आतंकियों को संरक्षण देते थे, ये आतंकियों की भी जात और उनकी पहचान देखते थे। उसके आधार पर तय करते थे कि आतंकी को बचाना है या सज़ा देनी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मैं बैंक के खाते खुलवाता था बुद्धिमान लोग भाषण करते थे, इस देश में बैंक ही नहीं हैं। जो लोग 70 साल में गरीबों का खाता ही नहीं खुलवा सके, वो कहते हैं तुम्हारे खाते में पैसे डालेंगे। उन्होंने कहा कि जो खाता नहीं खुलवा सकता है, वो खाते में डाल सकता है क्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए, गरीबों के घर में शौचालय दिए, पक्का घर दिया, बिजली कनेक्शन दिया है।
मोदी ने कहा कि एक तरफ नया भारत है तो दूसरी तरफ वंशवाद है, एक तरफ दमदार चौकीदार है तो दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है। हमारा विज़न नए भारत होगा जिसकी नई पहचान होगी, जहां सुरक्षा और सम्मान हो। नए भारत में आतंकवादियों से सुरक्षा, भ्रष्टाचारियों से सुरक्षा होना जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस देश ने सिर्फ नारे लगाने वाली सरकारें बहुत देखी हैं लेकिन पहली बार निर्णायक सरकार को देख रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत के लोग मन बना चुके हैं कि फिर एक बार हमारी सरकार बनने जा रही है। पीएम ने कहा कि यहां से अभियान की शुरुआत करने की एक वजह है, ये चुनाव एक नए सपने को पूरा करने का है वही सपना जो 1857 में यहां से शुरू हुआ था। प्रधानमंत्री ने यहां पर शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढ़ें...PM नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संदेशः माकपा -TMC ने चुनाव आयोग में की शिकायत
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले की सरकारों के कार्यकाल में कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे नहीं बनने दिया जाता था। आपने मोदी जी के नेतृत्व में यूपी में भाजपा की सरकार बनाई तो प्रदेश की विद्युत व्यवस्था दुरुस्त हो गई। योगी ने यहां पर उत्तर प्रदेश 74 पार, फिर एक बार मोदी सरकार के नारे भी लगवाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभा को संबोधित किया। योगी ने कहा कि मोदी की अगुवाई में आज भारत अंतरिक्ष की दुनिया में भी महाशक्ति बन गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो काम कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के समय में जो काम रुका हुआ था वो अब मुमकिन है. उन्होंने यहां नारे लगाए मोदी है तो मुमकिन है।
मंच पर प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे, प्रदेश महामंत्री और पश्चिमी क्षेत्र के प्रभारी विजय बहादुर पाठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्विनी त्यागी, चारों लोकसभाओं के प्रत्याशी जिनमें मुजफ्फरनगर से डॉ. संजीव बालियान, बागपत से डॉ. सतपाल सिंह, मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल और बिजनौर से कुंवर भारतेंद्र मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें...PM मोदी ने मिशन शक्ति से जुड़े वैज्ञानिकों से बातचीत की, बधाई दी