×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कविता: तू भी चुप है मैं भी चुप हूं

raghvendra
Published on: 28 July 2018 2:41 PM IST
कविता: तू भी चुप है मैं भी चुप हूं
X

जौन एलिया

तू भी चुप है मैं भी चुप हूँ ये कैसी तन्हाई है

तेरे साथ तिरी याद आई क्या तू सच-मुच आई है।

शायद वो दिन पहला दिन था पलकें बोझल होने का

मुझ को देखते ही जब उस की अंगड़ाई शर्माई है।

उस दिन पहली बार हुआ था मुझ को रिफाकत का एहसास

जब उस के मल्बूस की ख़ुश्बू घर पहुँचाने आई है।

हुस्न से अजऱ्-ए-शौक न करना हुस्न को ज़क पहुँचाना है

हम ने अजऱ्-ए-शौक न कर के हुस्न को ज़क पहुँचाई है।

हम को और तो कुछ नहीं सूझा अलबत्ता उस के दिल में

सोज़-ए-र$काबत पैदा कर के उस की नींद उड़ाई है।

हम दोनों मिल कर भी दिलों की तन्हाई में भटकेंगे

पागल कुछ तो सोच ये तू ने कैसी शक्ल बनाई है।

इशक-ए-पेचाँ की संदल पर जाने किस दिन बेल चढ़े

क्यारी में पानी ठहरा है दीवारों पर काई है।

हुस्न के जाने कितने चेहरे हुस्न के जाने कितने नाम

इश्क का पेशा हुस्न-परस्ती इश्क बड़ा हरजाई है।

आज बहुत दिन बाद मैं अपने कमरे तक आ निकला था

जूँ ही दरवाजा खोला है उस की खुश्बू आई है।

एक तो इतना हब्स है फिर मैं साँसें रोके बैठा हूँ

वीरानी ने झाड़ू दे के घर में धूल उड़ाई है॥



\
raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story