×

कविता: बसन्त, हवा है अब्र है और सैर-सब्ज़ा-ज़ारे-बसन्त

raghvendra
Published on: 2 Feb 2018 4:56 PM IST
कविता: बसन्त, हवा है अब्र है और सैर-सब्ज़ा-ज़ारे-बसन्त
X

बहादुर शाह जफर

हवा है अब्र है और सैर-सब्ज़ा-ज़ारे-बसन्त

शिगुफ़्ता क्योंऔ न हो दिल देखकर बहारे-बसन्त

ख़बर बसन्त की भी कुछ तुझे है ऐ साक़ी!

पियाला भर, कि है फिर आमदे-बहारे-बसन्त

किया बसन्त के मिलने का वादा जो उसने

तमाम साल रहा हमको इन्तज़ारे-बसन्त

समझ न सेहने-चमन में इसे गुले-नरगिस

झुकी हुई है ‘जफर’ चश्म- पुर-ख़ुमारे-बसन्त

raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story