×

मैं कविता लिख लेता हूँ... सूखे हुए पत्तों में से

raghvendra
Published on: 29 Sept 2018 12:30 PM IST
मैं कविता लिख लेता हूँ... सूखे हुए पत्तों में से
X

सुखदेव

मैं कविता लिख लेता हूँ

सूखे हुए पत्तों में से

झांकती हरी लकीरों जैसी

पर जो एक सघन, सुवाहना

और हरा-भरा वृक्ष

इसमें नहीं दिखाई देता

उसका मैं क्या करूँ?

रिश्ता

मुहब्बत मोहपाश

दूरी भटकन

मैं जब भी तुझसे दूर होता हूँ

तो ये मुझे बहुत दुख देते हैं- मैंने कहा।

तू मुस्करा पड़ी

और मुझे गले से लगा कर कहा-

‘चांद बेशक कितना ही दूर हो

नदी की गोद में होता है।’

उस पल से मैं महसूस कर रहा हूँ

कि एक ठंडी निर्मल और शफ्फाफ नदी

मेरे अंतस में बह रही है

जिसमें हर रोज मैं

चांद बनकर चढ़ता हूँ।

याद

आज फिर

दिन भर तेरी याद

इस तरह मेरे साथ रही

जैसे काल कोठरी की

भूरी उदास खिडक़ी के पार

बसंत की सुनहरी धूप में

खिला हुआ गुलाब।



raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story