×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कविता: फूल सफेद कांस के: बीज बिखेर दिए ये किसने अंधकार में ज्यों उजास के !

raghvendra
Published on: 12 Jan 2018 4:06 PM IST
कविता: फूल सफेद कांस के: बीज बिखेर दिए ये किसने अंधकार में ज्यों उजास के !
X

डॉ. रविशंकर पाण्डेय

धानी धूसर हरी दरी पर

फूले फूल सफेद कांस के,

बीज बिखेर दिए ये किसने

अंधकार में ज्यों उजास के !

ज्वार बाजरे की खेती यह

खेती है चांदी सोने की,

मौसम आये हैं पकने के

ऋतु आई सपने बोने की;

बाढ़ और सूखे वाले सब

बीत गए दिन भूख प्यास के !

हरे धान के खेत झूमते

लहराये चूनर ज्यों धानी,

कच्ची धूप क्वार कातिक की

बैठ ब्याह की बुने कहानी;

वन तुलसी के गंध ज्वार में

घर डूबे सब आस पास के !

ऊसर बंजर मिट्टी में ज्यों

फूटे बादल राग रेत से,

खून पसीने के बलबूते

जाग गये हैं भाग खेत के;

क्या हजूर अब क्या मजूर

जब भेद मिट गये आम - खास के !!



\
raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story