TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कविता : मकान, आज की रात बहुत गर्म हवा चलती है, आज की रात न...

raghvendra
Published on: 2 Dec 2017 2:17 PM IST

आज की रात बहुत गर्म हवा चलती है

आज की रात न फुटपाथ पे नींद आयेगी ।

सब उठो, मैं भी उठूँ, तुम भी उठो, तुम भी उठो

कोई खिड़की इसी दीवार में खुल जायेगी ।

ये जमीं तब भी निगल लेने पे आमादा थी

पाँव जब टूटती शाखों से उतारे हमने ।

इन मकानों को खबर है न मकीनों को खबर

उन दिनों की जो गुफाओं में गुजारे हमने ।

हाथ ढलते गये सांचे में तो थकते कैसे

नक्श के बाद नये नक्श निखारे हमने ।

की ये दीवार बलंद, और बलंद, और बलंद,

बाम-ओ-दर और जरा और सँवारे हमने ।

आँधियाँ तोड़ लिया करती थी शम्ओं की लवें

जड़ दिये इसलिये बिजली के सितारे हमने ।

बन गया कस्र तो पहरे पे कोई बैठ गया

सो रहे खाक पे हम शोरिश-ए-तामीर लिये ।

अपनी नस-नस में लिये मेहनत-ए-पैहम की थकन

बंद आंखों में इसी कस्र की तस्वीर लिये ।

दिन पिघलता है इसी तरह सरों पर अब तक

रात आंखों में खटकती है सियह तीर लिये ।

आज की रात बहुत गरम हवा चलती है

आज की रात न फुटपाथ पे नींद आयेगी ।

सब उठो, मैं भी उठूँ, तुम भी उठो, तुम भी उठो

कोई खिड़की इसी दीवार में खुल जायेगी ।

कैफी आजमी



\
raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story