×

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने दूसरे राज्यों में प्रत्याशी उतारे

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने यूपी के अलावा दो अन्य राज्यों में भी प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को यूपी के दो, मध्य प्रदेश की चार और झारखण्ड की दो लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों को उतारा है।

Dhananjay Singh
Published on: 11 April 2019 7:24 PM IST
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने दूसरे राज्यों में प्रत्याशी उतारे
X

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने यूपी के अलावा दो अन्य राज्यों में भी प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को यूपी के दो, मध्य प्रदेश की चार और झारखण्ड की दो लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों को उतारा है।

यह भी देखें:-सहारनपुर: मतदान के लिए लाइन में लगी महिला की वोट डालते हुई मौत

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के महासचिव आदित्य यादव ने गुरुवार को बताया कि यूपी के रॉबर्ट्सगंज से पूर्व में घोषित त्रिवेणी प्रसाद खरवार की जगह रूबी प्रसाद और मिर्जापुर में डॉ विजय लक्ष्मी मालवीय को प्रत्याशी बनाया गया है। मध्य प्रदेश के गुना से संतोष, दमोह से भरत सिंह महदेला के स्थान पर ठाकुर दास पटेल, खजुराहो से गिरवाल सिंह लोधी और सागर से कमल खटीक को उम्मीदवार बनाया गया है।

आदित्य यादव ने बताया कि झारखण्ड के कोडरमा से कंचन कुमारी और हजारीबाग से मक़सूद आलम को उम्मीदवार बनाया गया है।



Dhananjay Singh

Dhananjay Singh

Next Story