×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्रधानमंत्री ने युवाओं से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करने की अपील की

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान शुरू हो गया। मैं आश्वस्त हूं कि आज जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां मतदाता मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत करेंगे।’’

Roshni Khan
Published on: 18 April 2019 10:00 AM IST
प्रधानमंत्री ने युवाओं से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करने की अपील की
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार सुबह दूसरे चरण का मतदान शुरू होने के साथ ही युवाओं से मतदान करने की अपील की।

ये भी देखें:दिग्गजों ने दिखाया जोश, सीतारमण, रजनीकांत, समेत इन VVIP ने डाला वोट

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान शुरू हो गया। मैं आश्वस्त हूं कि आज जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां मतदाता मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत करेंगे।’’

मोदी चुनाव के दिन आमतौर पर ट्विटर पर लोगों से मतदान केन्द्रों पर आने की अपील करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि अधिक से अधिक युवा मतदान केन्द्रों पर आएंगे और मतदान करेंगे।’’

ये भी देखें:छत्तीसगढ़: धनिकारका के जंगलों में DRG के साथ मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर

11 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की 95 लोकसभा सीटों पर बृहस्पतिवार सुबह मतदान शुरू हो गया। ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों और तमिलनाडु की 18 विधानसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story