प्रमुख सचिव घूसकांड: हरदोई के अधिकारी लखनऊ तलब, गाज गिरना तय

Manoj Dwivedi
Published on: 8 Jun 2018 12:52 PM GMT
प्रमुख सचिव घूसकांड: हरदोई के अधिकारी लखनऊ तलब, गाज गिरना तय
X
CM Yogi adityanath

लखनऊ: पेट्रोल पंप के लिए प्रमुख सचिव द्वारा घूस मांगने की जांच तेज हो गई है। इसी सिलसिले में हरदोई के डीएम व संडीला के एसडीएम को लखनऊ तलब किया गया है। देर रात तक कोई भी फैसला हो सकता है।

भाजपा विधायक ने इस डर से रात्रि चौपाल में जाने से किया इंकार, यहां पढ़ें

जानकारी के अनुसार हरदोई के डीएम और संडीला के एसडीएम को अभिषेक गुप्ता प्रकरण पर शासन ने तलब किया है। सूत्रों की मानें तो इन दोनों अधिकारियों पर लापरवाही बरतने के कारण गाज गिर सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप के संचालन के लिए अभिषेक गुप्ता ने मकान की एवज में एक करोड़ का लोन लिया है। वहीं घूसकांड की गूंज राजभवन से लेकर सचिवायल तक सुनी जा रही है।

Manoj Dwivedi

Manoj Dwivedi

MJMC, BJMC, B.A in Journalism. Worked with Dainik Jagran, Hindustan. Money Bhaskar (Newsportal), Shukrawar Magazine, Metro Ujala. More Than 12 Years Experience in Journalism.

Next Story