प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू, कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश

वाराणसी में प्रियंका गांधी का रोड शो मालवीय प्रतिमा से शुरू होकर अस्सी, सोनारपुरा, मदनपुरा होते हुए गोदौलिया चौराहा और काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाएगा।

SK Gautam
Published on: 15 May 2019 1:59 PM
प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू, कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश
X

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय सीट वारााणसी में कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू हो चुका है। यहां उन्होंने बीएचयू गेट पर स्थित महामना मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद अपना रोड शो शुरू किया।

ये भी देखें :भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बंगाल में हो रही तानाशाही के खिलाफ निकाला मौन जुलूस

प्रियंका गांधी वाराणसी में कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के पक्ष में रोड शो कर रही हैं।

वाराणसी में प्रियंका गांधी का रोड शो मालवीय प्रतिमा से शुरू होकर अस्सी, सोनारपुरा, मदनपुरा होते हुए गोदौलिया चौराहा और काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाएगा। इससे पूर्व प्रियंका गांधी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड पर उतरीं। यहां यूपी और वाराणसी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया।

प्रियंका के साथ वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय मौजूद थे । बीएचयू में पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद प्रियंका ने रोडशो शुरू किया ।

खुले वाहन की छत पर लाल सूती साड़ी पहने प्रियंका हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रही थीं । वाहन पर छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई कांग्रेस नेता सवार थे ।

ये भी देखें : बंगाल में सियासत तेज: विद्यासागर की प्रतिमा तोड़े जाने पर ममता ने निकाला मार्च

रोड शो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा जनता का भारी हुजूम उमड़ पडा । इस दौरान मोदी विरोधी नारे लगते भी सुने गये ।

मोदी ने भी नामांकन करने से पहले यहां रोडशो किया था ।

प्रियंका के रोडशो को भव्य बनाने के लिए कांग्रेस की स्थानीय इकाई ने भीड़ बटोरने का व्यापक इंतजाम किया था ।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!