TRENDING TAGS :
शहीद स्मारक की भूमि चिंहित कर निर्माण कार्य शुरू किया जाए : अजय अग्रवाल
रायबरेली : भाजपा नेता व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने रायबरेली के जिलाधिकारी संजय खत्री से शहीद अजय पाल सिंह के संबंध में फोन पर बात की तथा पत्र फैक्स किया। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि रायबरेली के राही ब्लाक के फतेहपुर मोहलिया ग्राम निवासी अजय पाल सिंह जो 7 सितंबर 2017 को कश्मीर में पाकिस्तान बॉर्डर पर अपने कैंप की बहादुरी से रक्षा करते हुए दुश्मन की गोली से वीरगति को प्राप्त हो गये थे, के स्मारक हेतु उनके अंतिम संस्कार स्थल को शहीद स्मारक के रूप में चिंहित कर उसपर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाए।
ये भी देखें:रेप के इरादे से के घर में घुसे बदमाशों ने बेटी को उतारा मौत के घाट, मां की हालत गंभीर
उन्होंने बताया कि स्मारक हेतु रायबरेली जिले की सदर तहसील के फत्तेपुर गाँव की गाटा संख्या 470 व 475 नंबर की भूमि का उपयोग होना है। जो कि ग्राम समाज की है तथा जो भू अभिलेखों में बंजर भूमि दर्ज है। साथ ही साथ उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि इस प्रकरण पर शीर्ष प्राथमिकता देते हुए इसपर कार्यवाही 21 सितंबर से पहले हो जाएगी तो अच्छा संदेश जाएगा। क्योंकि 21 सितंबर को शहीद अजय पाल सिंह की तेरहवीं है, तथा उस दिन हजारों लोग शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
ये भी देखें:PM B’day Special: लखनऊ में बजेगा 105 किलो का ‘दामोदर’ घंटा, 67 किलो का चढ़ेगा लड्डू
इसके साथ अजय अग्रवाल ने ग्राम फत्तेपुर को वित्त पोषित शहीद ग्राम भी जल्द घोषित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की। भाजपा नेता ने शहीद के परिवार की दो अन्य मांगे परिवार के लिए भूमि का पटटा व भाई के लिए सरकारी नौकरी के लिए भी जिलाधिकारी से इसकी अनुशंसा शासन को जल्द से जल्द भेजने की मांग की है।