TRENDING TAGS :
राहुल ने किया PM मोदी से सवाल: एयरफोर्स से चोरी 30 हजार करोड़ कब आयेंगे वापस
यहां मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखा। उन्होंने मीडिया के सवाल को रोकते हुए स्वयं अपने सवाल दागे, कहा आप मोदी जी से पूछिए कि उन्होंने अनिल अंबानी की चौकीदारी क्यों की?
अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नामांकन भरने के बाद आज पहली बार अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी के वोटरों के बीच पहुंचे। यहां तिलोई के मोहनगंज में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।
यहां मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखा। उन्होंने मीडिया के सवाल को रोकते हुए स्वयं अपने सवाल दागे, कहा आप मोदी जी से पूछिए कि उन्होंने अनिल अंबानी की चौकीदारी क्यों की? उसका उन्हें क्या फाएदा मिला। और 30 हजार करोड़ रुपए जो उन्होंने एयरफोर्स से चोरी किए वो वापस कब आएंगे?
ये भी देखें: Nagaland Lottery: यहां देखें रिजल्ट, जानिए किसे मिले 25 लाख
वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी अधिक समय तक नरेंद्र मोदी पर ही हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में दिन भर किसानों के खेत आवारा पशु खाते हैं। उन्होंने सवाल किया कि कभी आपने किसानों के घर के सामने चौकीदार देखा है? मजदूर के घर के सामने चौकीदार देखा है? ये माताएं-बहने आई हैं इनके घर के सामने क्या चौकीदार है? ये युवा खड़ा है इसके घर के सामने चौकीदार है? मगर हर किसान ने पिछले पांच साल रात भर स्वयं अपने खेत की चौकीदारी की है। क्यूं? नरेंद्र मोदी ने आवारा पशु आपके घर भेजा था।
ये भी देखें: UPSEE 2019 एग्जाम की आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
अमेठी की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने अमेठी के किसानों से से जितना छीना है उसका दो गुना वापस करूंगा। अमेठी से फूडपार्क छीन कर किसानों से छल किया गया। उन्होंने कहा सरकार आयी तो 150 फैक्ट्रियां अमेठी में लगेंगी। गरीब किसानों को 72 हजार की रकम मिलेगी। ये भी कहा कि कांग्रेस की सरकार आयी तो खाली पड़े 22 लाख पद भरे जाएंगे। युवा व्यवसायी को तीन साल पर मिशन नही लेनी होगी। राहुल ने कहा बजट दो पेश होंगे नेशनल बजट और किसानों का बजट अलग से पेश होगा।बता दें कि राहुल गांधी की सभा में सपा नेता और बसपा नेता भी मौजूद थे।
चाची मेनका के खिलाफ प्रचार करने पहुंचे राहुल, कहा मोदी ने 12 साल के बच्चे से भी पूछ लिया होता तो नोटबन्दी नहीं करते
वहीं दूसरी जनसभा सुल्तानपुर के अमहट हवाई पट्टी पर लोगों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 लाख 55 हजार करोड़ रुपए 15 लोगो को दे सकते है तो क्या कांग्रेस गरीबो को 72 हजार सालाना नही दे सकती है?
अमेठी-रायबरेली में प्रचार के बाद दिल्ली जाने के पहले अमहट एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राहुल ने सबसे पहले चौकीदार चोर के नारे लगवाए और कहा कि यह चौकीदार आज ऐसा शब्द बन गया है कि चाहे जिस सुर लय में चौकीदार बोलिए इसके बाद चोर ही निकलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस 2019 के चुनाव के बाद सरकार में आई तो 72 हजार रुपये महिलाओ के खाते में डालेंगे। क्योकि र्फ चोरी की। 5 लाख 55 हजार करोड़ देश के उद्योगपतियों को देकर माफ् किया। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबन्दी और गब्बर सिंह टैक्स बिना देश की जनता से पूछे किया।
ये भी देखें: मरीना बीच पर जयललिता के स्मारक निर्माण के खिलाफ याचिका खारिज
उन्होंने इसके नुकसान के लिये पास खड़े एक 12 साल के बच्चे से पूछा और कहा कि यदि मोदी ने 12 साल के बच्चे से भी पूछ लिया होता तो नोटबन्दी न करते। देश में एक तरह का टैक्स जीएसटी काफी था किन्तु कई तरह के टैक्स लगाकर जनता की जेब से पैसे निकाल लिया, जिससे 45 साल में देश में पहली बार सबसे ज्यादा बेरोजगारी हुई।