TRENDING TAGS :
फाइनल से पहले द्रविड़ ने दी 'विराट' सलाह, मैच में कोहली ना करें ये गलती
ओवल: भारत और पाकिस्तान के रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाएगा। मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को एक सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन में बिना किसी बदलाव के साथ मैदान में उतरना चाहिए।
राहुल द्रवि़ड़ ने कहा कि विराट को उसी प्लानिंग पर काम करना चाहिए, जो उन्हें सही लगती है। हमने बांग्लादेश के खिलाफ भी देखा कि भारत चेज करना पसंद करता है। टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं जो बड़े दबाव वाले मैचों में भी स्थिति को संभालने का माद्दा रखते हैं। इसलिए विराट को मौजूदा टीम में किसी भी तरह के बदलाव से बचना चाहिए।
और क्या बोले द्रविड़ ?
हमारे पास ओपनर के बाद हार्दिक पंड्या, धोनी, युवराज सिंह, केदार जाधव और जडेजा ऐसे प्लेयर हैं जो अपनी अटैकिंग बैटिंग से किसी भी समय मैच में हमें वापस ला सकते हैं।
-भारत टारगेट का पीछा करने में माहिर है लेकिन फाइनल में अगर बड़ा स्कोर चेज करना हो तो लोअर ऑर्डर में केदार जाधव और हार्दिक पंड्या का बड़ा रोल रहेगा।
- यह एक शानदार फाइनल होगा। मुझे लगता है कि पाकिस्तान इस बार कुछ खास करना चाहेगा।
-शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज के रूप में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं जो अपने अनुभव से मैच का रूख किसी भी ओर मोड़ सकते है।