×

राहुल गांधी आज लखीमपुर खीरी, उन्नाव और कानपुर में करेंगे रैली

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होनी है। राज्य में 3 चरणों में वोटिंग हो चुकी है और अब इस राज्य में 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी जिसको मद्देनजर रखते हुए राहुल गांधी आज लखीमपुर खीरी, उन्नाव और कानपुर में रैली करेंगे।

Aditya Mishra
Published on: 24 April 2019 10:56 AM IST
राहुल गांधी आज लखीमपुर खीरी, उन्नाव और कानपुर में करेंगे रैली
X

लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होनी है। राज्य में 3 चरणों में वोटिंग हो चुकी है और अब इस राज्य में 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी जिसको मद्देनजर रखते हुए राहुल गांधी आज लखीमपुर खीरी, उन्नाव और कानपुर में रैली करेंगे।

यह भी पढ़ें... आखिर प्रधानमंत्री भाजपा नेताओं के नफरत भरे बोल और जनहित के मुद्दों पर कब बोलेंगे: चिदंबरम

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा 24 अप्रैल को लखीमपुर खीरी में दोपहर 12 बजकर 30 मिनट, उन्नाव में दोपहर दो बजे और कानपुर में शाम 3 बजकर 30 मिनट पर होगी।

यह भी पढ़ें... न्यूजीलैंड, फ्रांस ने आतंकवाद को बढ़ावा देने की ऑनलाइन कोशिशें नाकाम करने की दिशा में बढ़ाया कदम

वहीं, राहुल गांधी 23 अप्रैल को मध्य प्रदेश के दौरे पर थे. उन्होंने शहडोल और जबलपुर के सिहोरा में चुनावी सभा की. शहडोल में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह और सिहोरा में विवेक तन्खा के लिए वोट मांगे सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आपको न्याय दिलाएगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आयी तो हम गरीब परिवारों के खाते में 72 हजार रुपए सालाना देंगे. सबसे ज़्यादा पैसा मध्य प्रदेश में आएगा क्योंकि यहां गरीबी ज्यादा है।

आपको बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती 23 मई को होगी।



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story