×

1984 दंगा मामला: दबाव में कांग्रेस, राहुल ने अपने गुरू से कहा माफी मांगो

गांधी ने कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने माफी मांगी, मेरी मां सोनिया गांधी ने माफी मांगी। हम सबने अपना रुख स्पष्ट कर दिया कि वह एक भयावह त्रासदी थी जो नहीं होनी चाहिए थी।'

Shivakant Shukla
Published on: 10 May 2019 5:33 PM GMT
1984 दंगा मामला: दबाव में कांग्रेस, राहुल ने अपने गुरू से कहा माफी मांगो
X

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के संदर्भ में सैम पित्रोदा की ओर से दिए कथित विवादित बयान को पार्टी लाइन से अलग टिप्पणी करार दिया और कहा कि इसके लिए पित्रोदा को माफी मांगनी चाहिए।

गांधी ने एक समाचार वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि सैम पित्रोदा जी ने जो कहा है वो पार्टी लाइन से पूरी तरह अलग है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।' उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि 1984 एक ऐसी त्रासदी थी जिसने बहुत पीड़ा दी। न्याय होना चाहिए। जो लोग भी इसके लिए जिम्मेदार हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए।'

ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी ने मऊ के गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय पर साधा निशाना, कहा- ‘बलात्कारी

गांधी ने कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने माफी मांगी, मेरी मां सोनिया गांधी ने माफी मांगी। हम सबने अपना रुख स्पष्ट कर दिया कि वह एक भयावह त्रासदी थी जो नहीं होनी चाहिए थी।'

खबरों के मुताबिक पित्रोदा ने गुरुवार को कहा था,‘‘अब क्या है 84 का? आपने (नरेंद्र मोदी) पांच साल में क्या किया, उसकी बात करिए। 84 में जो हुआ, वो हुआ।’’ इस मामले पर विवाद खड़ा होने के बाद पित्रोदा ने कहा कि भाजपा अपनी नाकामियां छिपाने के लिए उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है।

ये भी पढ़ें- छठे चरण का चुनाव: 7 राज्यों की 59 सीटों पर प्रचार थमा, 12 मई को है मतदान

(भाषा)

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story