राहुल ने जम्मू-कश्मीर के बिगड़े हालातों का जिम्मेदार बताया पूर्व पीएम अटल को

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीर मसले पर बोलते हुए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी पर आरोप लगाया कि अटल बिहारी वाजपेयी की गलत नीतियों के चलते ही जम्मू-कश्मीर में हालात बिगड़े। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस हमेशा जम्मू-कश्मीर के हालात सुधारने की कोशिश करती रही, लेकिन वाजेपयी की गलत नीतियों के चलते आज वहां हालात बिगड़े हैं।

Rishi
Published on: 13 March 2019 11:16 AM GMT
राहुल ने जम्मू-कश्मीर के बिगड़े हालातों का जिम्मेदार बताया पूर्व पीएम अटल को
X

बेंगलुरु: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीर मसले पर बोलते हुए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी पर आरोप लगाया कि अटल बिहारी वाजपेयी की गलत नीतियों के चलते ही जम्मू-कश्मीर में हालात बिगड़े। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस हमेशा जम्मू-कश्मीर के हालात सुधारने की कोशिश करती रही, लेकिन वाजेपयी की गलत नीतियों के चलते आज वहां हालात बिगड़े हैं।

ये भी देखें :हरसिमरत बोली- इंदिरा ने किया स्वर्ण मंदिर पर हमला, पंजाब विभाजन नेहरू का निर्णय

तमिलनाडु में एक कॉलेज के छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए राहुल ने कहा कि साल 2004 में जब यूपीए की सरकार बनी तो वहां के हालात काफी बिगड़े हुए थे। वाजपेयी सरकार की गलत राजनीतिक नीतियों के चलते कश्मीर में हालात बिगड़े हुए थे। हमारी सरकार की रणनीति से वहां के हालात सुधरे। हम पाकिस्तान पर दबाव बनाने में सफल रहे। हम जम्मू-कश्मीर की जनता के साथ मेल-जोल बढ़ा रहे थे।

और क्या बोले

साल 2011 से 2013 तक जम्मू कश्मीर में कोई आतंकवाद नहीं था. पीएम मोदी की गलत नीतियों के चलते बीजेपी ने महबूबा मुफ्ती के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में सरकार चलाई. राहुल गांधी

मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते पाकिस्तान कश्मीरी लोंगों को आतंकवाद की आग में ढकेलने में सफल हो रहा है. राहुल गांधी

अगर सरकार कश्मीर के लोगों को आतंकवाद और पाकिस्तान से बचाना चाहती है तो उसे रणनीति के तहत काम करना चाहिए. राहुल गांधी

ये भी देखें : हरसिमरत बोली- इंदिरा ने किया स्वर्ण मंदिर पर हमला, पंजाब विभाजन नेहरू का निर्णय

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story