TRENDING TAGS :
राजा भैया समेत ये 8 नेता 6 मई को रहेंगे नज़रबंद, जानें क्या है मामला
जिला प्रशासन ने राजा भैया के साथ-साथ बाबागंज विधायक विनोद सरोज, एसपी नेता गुलशन यादव, एसपी जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव पर भी पाबंदी की कार्रवाई की है। कौशांबी जिले का चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।
लखनऊ: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण की वोटिंग से पहले उत्तर प्रदेश में प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। कुंडा के बाहुबली विधायक जनसत्ता दल के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया लोकसभा चुनाव के दिन नजरबंद रहेंगे।
जिला प्रशासन ने बाहुबली विधायक समेत आठ प्रभावशाली लोगों को नजरबंद करने का फैसला लिया है। आदेश मिलते ही उनके घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पाबंदी की अवधि के दौरान राजा भैया समेत आठ अन्य लोगों को जिला प्रशासन ने पाबंद करते हुए चुनाव के दिन वोट डालने की छूट दी है।
ये भी पढ़ें— राजीव गांधी पर मोदी की अनर्गल टिप्पणी के कारण ‘बतौर गुजराती’ शर्मिंदा हूँ: पित्रोदा
जिला प्रशासन ने राजा भैया के साथ-साथ बाबागंज विधायक विनोद सरोज, एसपी नेता गुलशन यादव, एसपी जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव पर भी पाबंदी की कार्रवाई की है। कौशांबी जिले का चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।
कौशांबी लोकसभा क्षेत्र में प्रतापगढ़ की कुंडा और बाबागंज विधानसभा क्षेत्र का कुछ हिस्सा आता है। इस सीट पर मतदान 6 मई को मतदान होना हैं जिसके चलते इन बाहुबली नेताओं को जिला प्रशासन ने नजरबंद करने करने का आदेश दिया है। माना जा रहा है कि इन आठ नेताओं के चलते वोटिंग के दौरान कोई अशांति न फैले इसलिए प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें— राजस्थान में इन सीटों पर BJP को मोदी तो कांग्रेस को जातिगत समीकरण का सहारा