×

हो गए पवित्र! बाहुबली राजन तिवारी ने थामा बीजेपी का कमल

बिहार के बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी ने लखनऊ में बीजेपी का दामन थाम लिया है इस दौरान बिहार के राज्यपाल लाल जी टंडन के मंत्री पुत्र आशुतोष टंडन भी मौजूद थे। आपको बता दें, राजन पर यूपी, बिहार में कई मामले दर्ज हैं।    

Rishi
Published on: 3 May 2019 5:44 PM GMT
हो गए पवित्र! बाहुबली राजन तिवारी ने थामा बीजेपी का कमल
X

लखनऊ : बिहार के बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी ने लखनऊ में बीजेपी का दामन थाम लिया है इस दौरान बिहार के राज्यपाल लाल जी टंडन के मंत्री पुत्र आशुतोष टंडन भी मौजूद थे। आपको बता दें, राजन पर यूपी, बिहार में कई मामले दर्ज हैं।

ये भी देखें : बिहार के बाहुबली राजन तिवारी ने थामा BJP का दामन, अब खिलायेंगे कमल

क्यों थामा कमल

राजन पश्चिमी चंपारण से राजद का टिकट मांग रहे थे। गठबंधन में यह सीट राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के हिस्से चली गई। तिवारी ने पहले निर्दलीय चुनाव लडऩे का फैसला किया था। लेकिन अब उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

ये भी देखें :अगस्ता वेस्टलैंड: मीडिया में आरोप-पत्र लीक होने पर कोर्ट ने ED को लगाई फटकार

हमारे संवाददाता ने जब प्रदेश बीजेपी के नेताओं से बात करनी चाही तो वो गोलमोल जवाब दे अपनी जवाबदेही से बचते नजर आए।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story