TRENDING TAGS :
राजीव कुमार और सीएम योगी के बयान से आचार संहिता का उल्लंघन हुआ: चुनाव आयोग
चुनाव आयोग राजीव कुमार के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और उसके बाद उनको भविष्य में इस तरीके का बयान नहीं देने की सलाह दी है। चुनाव आयोग ने राजीव कुमार से कहा कि आयोग उम्मीद करता है कि भविष्य में राजीव कुमार इस तरीके का कोई बयान नहीं देंगे। हालांकि राजीव कुमार ने अपने बयान पर कहा था कि उनके बयान को नीति आयोग की राय नहीं माना जाना चाहिए।
नई दिल्लीः नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा राहुल गांधी के 72000 रुपये सालाना देने वाले बयान पर टिप्पणी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘मोदीजी की सेना’ वाले बयान के लिए नाराजगी जताते हुए चेतवानी दी है और कहा है कि भविष्य में सावधानी बरतें है।
राजीव कुमार ने राहुल गांधी के 72000 रुपये सालाना देने वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए उस पर सवाल उठाए थे । इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से राजीव कुमार के बयान की शिकायत की थी। चुनाव आयोग ने राजीव कुमार सिंह से जवाब मांगा था।
आयोग ने कहा भविष्य में सावधानी बरतें
हम आपको बता दें कि चुनाव आयोग राजीव कुमार के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और उसके बाद उनको भविष्य में इस तरीके का बयान नहीं देने की सलाह दी है। चुनाव आयोग ने राजीव कुमार से कहा कि आयोग उम्मीद करता है कि भविष्य में राजीव कुमार इस तरीके का कोई बयान नहीं देंगे। हालांकि राजीव कुमार ने अपने बयान पर कहा था कि उनके बयान को नीति आयोग की राय नहीं माना जाना चाहिए। ये उनकी निजी राय थी।
ये भी देखें: डिंपल शक्ति प्रदर्शन के बाद आज करेंगी नामांकन
वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके ‘मोदीजी की सेना’ वाले बयान के लिए हल्की नाराजगी जताते हुए छोड़ दिया है और भविष्य में उन्हें अपनी टिप्पणियों में सावधानी बरतने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक योगी के बयान से भी चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं था और उसने उनसे कहा कि भविष्य में अपने बयानों में अधिक सावधानी बरतें।
हम आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने आदित्यनाथ से यह भी कहा कि वरिष्ठ राजनेता और महत्वपूर्ण पद काबिज होने के नाते उनके बयान में उनका कद झलकना चाहिए। चुनाव आयोग ने रविवार को गाजियाबाद की एक सभा में योगी आदित्यनाथ के बयान की वीडियो क्लिप के आधार पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
योगी ने वहां अपने भाषण में कहा था, ‘‘कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते हैं और मोदी जी की सेना आतंकवादियों को गोली और गोला देती है।’’
ये भी देखें:पीएम नरेंद्र मोदी आज ओडिशा, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में करेंगे रैली
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने राहुल गांधी की ओर से घोषित न्यूनतम आय योजना को चुनावी वादा बताया था और कहा था कि इसे पूरा नहीं किया जा सकता है। दरअसल राजीव कुमार ने कांग्रेस के इस वादे की आलोचना करते हुए इसे अर्थव्यवस्था के लिये नुकसानदायक बताया था।
27 मार्च को खबर आई थी कि कांग्रेस पार्टी की ओर से घोषित न्यूनतम आय के चुनावी वादे पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार की प्रतिक्रिया को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। बयान को लेकर आयोग ने विस्तृत जानकारी मांगी। चुनाव आयोग ने राजीव कुमार की प्रतिक्रिया को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए इस मामले पर संज्ञान लिया।