×

राजनाथ सिंह ने दाखिल किया नामांकन, रोड-शो में उमड़ा जन सैलाब

राजनाथ सिंह के नामांकन जुलूस में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा.दिनेश शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सहयोगी शिवकुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राजस्थान के सहप्रभारी सुधांशु त्रिवेदी सहित कई वरिष्ठ नेता एवं मंत्री तथा विधायक, उपस्थित रहे।

Shivakant Shukla
Published on: 15 April 2019 9:30 PM IST
राजनाथ सिंह ने दाखिल किया नामांकन, रोड-शो में उमड़ा जन सैलाब
X

लखनऊ: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज राजधानी में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले गृहमंत्री ने सुबह लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। इसके बाद वह भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे। इसके बाद रोड शो किया। रोड शो के बाद उन्होनें नामांकन दाखिल किया।

राजनाथ ने पार्टी कायार्लय में अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में मोदी ने करिश्माई काम किया है। सार्वजनिक सभाओं में उनका आकर्षण देखने को मिल रहा है। चाहे केरल हो या कनार्टक हर जगह लोग उन्हें सुनने के लिए आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें— कांग्रेसमुक्त होते ही गरीबी मुक्त भी हो जाएगा भारत : राजनाथ सिंह

राजनाथ ने कहा, “यहां का प्रत्याशी हूं। मुझे ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है। मैं लखनऊवासियों को जानता हूं। वे मुझे जानते हैं। मुझे विश्वास है कि वे मुझे दोबारा सेवा करने का अवसर प्रदान करेंगे।”

नामांकन के पहले रोड शो में हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद थे। सड़कों पर जय श्री राम, भारत माता की जय और राजनाथ सिंह जिन्दाबाद के नारे लग रहे थे। राजनाथ सिंह के दूसरे बेटे नीरज सिंह भी रोड शो में शामिल हैं। कई मुस्लिम समुदाय के लोग भी जुलूस में शामिल दिखाई दिए। भाजपा के रंग केसरिया और हरे रंग के गुब्बारों की भरमार दिखाई दी।

ये भी पढ़ें— पश्चिम बंगाल में ‘पतनपथ’ पर अग्रसर वाम मोर्चा, बीजेपी की लगी लॉटरी

राजनाथ सिंह के साथ नामांकन जुलूस में जनता दल (यू) के केसी त्यागी भी मौजूद रहे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा.दिनेश शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सहयोगी शिवकुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राजस्थान के सहप्रभारी सुधांशु त्रिवेदी सहित कई वरिष्ठ नेता एवं मंत्री तथा विधायक, उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें— योगी पर पाबंदी लगाने के निर्णय पर पुनर्विचार करे आयोग: भाजपा



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story