×

दो दिन में राजशेखर का दूसरी बार ट्रांसफर, 11 और IAS बदले गए

By
Published on: 28 Aug 2016 7:54 PM IST
दो दिन में राजशेखर का दूसरी बार ट्रांसफर, 11 और IAS बदले गए
X

लखनऊ: दो दिन के भीतर ही आईएएस ऑफिसर और लखनऊ के पूर्व डीएम राजशेखर का दूसरी बार ट्रांसफर कर दिया गया है। अब उन्हें डायरेक्टर मंडी परिषद के साथ स्टाफ अफसर मुख्य सचिव, बनाया गया है। इससे पहले उन्हें बरेली का डीएम नियुक्त किया गया था।

पंकज यादव बरेली के नए डीएम होंगे। नितिन बंसल मथुरा के डीएम बनाए गए हैं। राम गणेश शाहजहांपुर के डीएम होंगे। इसके अलावा 7 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं।

यह भी पढ़ें...क्या लखनऊ के पूर्व DM राजशेखर UP के CM अखिलेश से ज्यादा पॉपुलर हैं?

बरेली नहीं जाना चाहते थे राजशेखर

सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ से ट्रांसफर होने के बाद डीएम राजशेखर ने सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की और उनसे बरेली जाने पर असमर्थता जताई है। खबर है कि डीएम ने परिवार का हवाला देते हुए राजधानी में ही कहीं नियुक्‍ति की मांग की थी।

लखनऊ से क्यों हुआ ट्रांसफर

सत्‍ता के गलियारों में चर्चा के मुताबिक, डीएम राजशेखर का तबादला यूं ही नहीं हुआ, बल्कि इसके पीछे भी बड़ा कारण है। कहा ये जा रहा है कि सत्‍ता पक्ष के किसी वरिष्‍ठ नेता की सिफारिश पर किसी जमीन का ‘लैंड यूज’ चेंज करने में अनाकानी करने पर उन्‍हें हटाया गया है। बहरहाल ये सब तो सत्‍ता के गलियारों की अफवाहे हैं जो सही भी हो सकती हैं और गलत भी।



Next Story