TRENDING TAGS :
#RamRahim को मिलेगी सजा : सोमवार के लिए पुलिस, सेना तैयार
चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह सचिव राम निवास ने रविवार को कहा कि सोमवार के लिए गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाने के दौरान शुक्रवार जैसी स्थिति न पैदा हो, इसके लिए सुरक्षा बंदोबस्त पूरी तरह चाक-चौबंद कर ली गई है। दुष्कर्म के दोषी करार दिए गए खुद को भगवान कहने वाले और डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अदालत सोमवार को सजा सुनाएगी।
ये भी देखें:#RamRahim को अदालत से भगाने की फिराक में थे सुरक्षा कर्मी?
राम निवास ने कहा, "हम शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठा रहे हैं। अराजक तत्वों के खिलाफ ढेरों मामले दर्ज किए गए हैं तथा और भी कड़ी धाराओं के तहत और मामले दर्ज किए जा रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "10 किलोमीटर की परिधि में परिंदा भी पर नहीं मार सकता। मुझे पुलिस के शीर्ष अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन ने इस बात का आश्वासन दिया है।"
ये भी देखें:ए मोदी जी! सवाल तो बनता है, आपके मंत्री पुत्र अभी भी फंसे हैं लालू मोह में ?
शुक्रवार को दुष्कर्म के दोषी करार दिए गए गुरमीत राम रहीम को रोहतक जेल में रखा गया है और सोमवार को सजा सुनाने के लिए रोहतक जेल में ही अदालत लगाई जाएगी, जहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश अपराह्न करीब 2.30 बजे सजा सुनाएंगे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मोहम्मद अकील ने बताया कि पुलिस बल की तैयारी पूरी है और कानून व्यवस्था बिगड़ने के किसी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जैसा कि शुक्रवार को हुआ था।
ये भी देखें:….तो क्या बलात्कारी बाबा के चेले रह चुके हैं विराट कोहली और धवन!
ज्ञात हो कि अदालत द्वारा शुक्रवार को गुरमीत राम रहीम को दुष्कर्म का दोषी करार दिए जाने के बाद, हरियाणा और पंजाब में व्यापक हिंसा भड़क उठी, जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों सहित बड़ी संख्या में लोग घायल हुए।
राम निवास ने कहा कि शुक्रवार को डेरा अनुयायियों द्वारा सार्वजनिक संपत्तियों को पहुंचाए गए नुकसान की क्षतिपूर्ति डेरा की संपत्ति बेचकर की जाएगी।
सिरसा में सेना की चार और टुकड़ियां तैनात
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दुष्कर्म का दोषी करार दिए जाने के बाद भड़की हिंसा के दो दिनों बाद राज्य के सिरसा में सेना की चार और टुकड़ियों की तैनाती कर दी गई। राम रहीम को सोमवार को दुष्कर्म मामले में सजा सुनाई जानी है। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि रविवार को सिरसा में तैनात सेना की टुकड़ियों की संख्या 12 हो गई। इससे पहले शनिवार को आठ टुकड़ियां तैनात की गई थीं।
अधिकारी ने कहा कि सेना ने सिरसा में फ्लैग मार्च भी किया। सेना ने कहा कि डेरा के प्रभाव वाले इलाके में गश्त की गई और हालात नियंत्रण में हैं। सीबीआई अदालत द्वारा राम रहीम को दोषी करार देने बाद पंचकूला में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। पंचकूला में सेना की 12 टुकड़ियां बनी हुईं हैं।
ये भी देखें:#PatnaRally से खुश तो बहुत होंगे लालू आप, बचा के रखिएगा ये एकता
इस बीच सेना के सूत्रों ने कहा कि पंजाब के मुक्तसर व मनसा, दोनों जगह पर सेना की दो-दो टुकड़ियां तैनात हैं। यह दोनों डेरा के प्रभाव वाले इलाके हैं।
डेरा प्रमुख को रोहतक के पास एक जेल में रखा गया है। वहां भारी सुरक्षा व्यवस्था है। रोहतक के जेल परिसर में विशेष अदालत बनाई जाएगी, जहां सोमवार को विशेष अदालत दुष्कर्म के दोषी डेरा प्रमुख को सजा सुनाएगी। इसी जेल में डेरा प्रमुख बंद हैं।