TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

विपक्ष हारा हुआ है, वीवीपैट मुद्दे पर हताशा उसकी हार का संकेत : पासवान

केंद्रीय मंत्री और भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख राम विलास पासवान ने बुधवार को विपक्ष को “हारा हुआ” बताते हुए दावा किया कि वीवीपैट को लेकर उनकी “हताशा” लोकसभा चुनावों में उनकी हार का संकेत है। 

Anoop Ojha
Published on: 22 May 2019 9:39 PM IST
विपक्ष हारा हुआ है, वीवीपैट मुद्दे पर हताशा उसकी हार का संकेत : पासवान
X

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख राम विलास पासवान ने बुधवार को विपक्ष को “हारा हुआ” बताते हुए दावा किया कि वीवीपैट को लेकर उनकी “हताशा” लोकसभा चुनावों में उनकी हार का संकेत है।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उनके बेटे चिराग पासवान में “केंद्रीय मंत्री बनने की सभी क्षमताएं हैं।”

यह भी पढ़ें......NDA बहुमत से दूर रहा तो सरकार बनाने का तत्काल दावा पेश कर सकती हैं विपक्षी पार्टियां

उन्होंने कहा, “मैं कई महीनों से कह रहा हूं कि विपक्ष जब हार की तरफ बढ़ता है तो वह ईवीएम की शिकायत शुरू कर देता है। जो लोग ईवीएम का विरोध कर रहे हैं, वह भारत को समय से पीछे ले जाना चाहते हैं जहां धन और बाहुबल से चुनावों का फैसला होता था। सर्वोच्च अदालत पहले ही इस मुद्दे पर चार बार सुनवाई कर चुका है। वे आसन्न हार को देखते हुए मनगढ़ंत कहानियां गढ़ रहे हैं।”

यह भी पढ़ें......इलाहाबाद हाईकोर्ट: काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर के खिलाफ याचिकाएं खारिज

लोकसभा चुनावों के नतीजों से पहले मंगलवार को 22 विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से मुलाकात की और गुरुवार को होने वाली मतगणना से पहले बिना किसी क्रम के चुने गए मतदान केंद्रों के वीवीपैट के सत्यापन की मांग की। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को इस मांग को खारिज कर दिया था।

यह भी पढ़ें.....इलाहाबाद हाईकोर्ट: काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर के खिलाफ याचिकाएं खारिज

पासवान ने कहा, “जब आप जीतते हैं, ईवीएम ठीक है। लेकिन जब आप हारते हैं, ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप बढ़ जाते हैं। विपक्ष का ऐसा निराशावादी रवैया संविधान और भारतीय लोकतंत्र को आहत करेगा।”

(भाषा)



\
Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story