TRENDING TAGS :
रामायण की 'सीता' अब बनेंगी आतंकी की पत्नी, इस फिल्म से करेंगी धमाकेदार वापसी
90 के दशक का मशहूर धारावाहिक 'रामायण' बच्चों से लेकर उम्रदराज लोगों के दिलो दिमाग में अभी तक बसा हुआ है। रामानंद सागर के इस टीवी सीरियल से लोकप्रिय हुई 'सीता' के किरदार में दीपिका चिखलिया के फैंस तो लाखों-करोड़ों की संख्या में थे। पर इस सीरियल के
नई दिल्ली: 90 के दशक का मशहूर धारावाहिक 'रामायण' बच्चों से लेकर उम्रदराज लोगों के दिलो दिमाग में अभी तक बसा हुआ है। रामानंद सागर के इस टीवी सीरियल से लोकप्रिय हुई 'सीता' के किरदार में दीपिका चिखलिया के फैंस तो लाखों-करोड़ों की संख्या में थे। पर इस सीरियल के बाद अचानक से उनका छोटे परदे से गायब हो जाना दर्शकों के लिए किसी झटके से कम न था।
अब बड़ी खबर ये सामने आयी है कि करीब 20 साल बाद दीपिका छोटे नहीं बल्कि बड़े परदे पर वापसी करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता मनोज की फिल्म 'ग़ालिब' में आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु की पत्नी का किरदार उन्हें सौंपा गया है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की काशी नगरी और इलाहाबाद में होगी।
नन्हे तैमूर का ‘रबीन्द्रनाथ कनेक्शन’, पापा सैफ अली खान ने किया खुलासा
फ़िल्म में तबस्सुम का ये रोल उनके लिए काफी अलग किरदार होगा। शूटिंग का पहला शेड्यूल भी ख़त्म हो चुका है। इससे पहले साल 1989 में 'घर का चिराग' और 1991 में 'रुपए 10 करोड़' जैसी फिल्मों में भी वह अपना हाथ आज़मा चुकी हैं।