×

वसुंधरा से था 36 का आकड़ा, बीजेपी ने किया गठबंधन, छोड़ी सीट

बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए का कुनबा भी बढ़ने लगा है। इसी क्रम में राजस्‍थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी उसका हिस्सा बन गई है। पार्टी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल के लिए बीजेपी ने नागौर सीट छोड़ दी है।

Rishi
Published on: 4 April 2019 6:57 AM GMT
वसुंधरा से था 36 का आकड़ा, बीजेपी ने किया गठबंधन, छोड़ी सीट
X

जयपुर: बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए का कुनबा भी बढ़ने लगा है। इसी क्रम में राजस्‍थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी उसका हिस्सा बन गई है। पार्टी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल के लिए बीजेपी ने नागौर सीट छोड़ दी है।

गठबंधन का ऐलान राज्य बीजेपी कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने किया। इसके बाद अब बीजेपी राज्य में 24 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।

ये भी पढ़ें…कांग्रेस की नई लिस्ट में बंसल और परणीत कौर सहित 20 उम्मीदवार

बीजेपी से पुराना है नाता

बेनीवाल ने बीजेपी के टिकट पर 2008 में चुनाव जीता था। वसुंधरा राजे के साथ उनकी बनी नहीं और 2012 में उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। 2013 में उन्होंने निर्दलीय खींवसर से चुनाव जीत अपनी ताकत का अहसास कराया।

आरएलपी का ग्रामीण इलाकों में खासा जनाधार है।

ये भी पढ़ें…कांग्रेस ने घोषणापत्र में पूर्ण राज्य की मांग पर दिल्ली के साथ किया सौतेला व्यवहार: आप

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story