×

ये हैं रवीना की छोटी बेटी, गोवा में 25 जनवरी को लेंगी सात फेरे

Newstrack
Published on: 23 Jan 2016 12:02 PM IST
ये हैं रवीना की छोटी बेटी, गोवा में 25 जनवरी को लेंगी सात फेरे
X

मुंबई: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की छोटी बेटी छाया की शादी 25 जनवरी को गोवा में होने जा रही है। रवीना ने गुरुवार को टि्वटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ''छोटी बेटी की शादी के लिए गोवा जा रहे हैं। यह सप्ताह उत्साह और हलचल से भरपूर रहने वाला है।"

रवीना के करीबी सूत्रों के अनुसार

* छाया रवीना की गोद ली हुई बेटी है।

* उसकी शादी हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार होगी।

* रवीना के होने वाले दूसरे दामाद मूल रूप से गोवा के रहने वाले हैं।

* रवीना ने 90 के दशक में दो बेटियों को गोद लिया था। अपनी बड़ी बेटी पूजा की शादी 2011 में की थी।

* रवीना ने फिल्म वितरक अनिल थडानी से शादी की है। दोनों की एक बेटी रशा और एक बेटा रणबीर है।



Newstrack

Newstrack

Next Story