×

BJP की 21वीं लिस्ट जारी, गाोरखपुर से रवि किशन को मिला टिकट

इस ​सूची में खास बात ये है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गाोरखपुर से भोजपुरी अभिनेता को उम्मीदवार बनाया गया है।

Shivakant Shukla
Published on: 15 April 2019 3:44 PM IST
BJP की 21वीं लिस्ट जारी, गाोरखपुर से रवि किशन को मिला टिकट
X

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण का मतदान होने में अभी तीन दिन बाकी है। इसके लिए सभी दलों ने एक बार फिर अपनी ताकत झोंक दी है। वहीं आज बीजेपी ने अपनी 21वीं लिस्ट जारी कर दिया है।

इस ​सूची में खास बात ये है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गाोरखपुर से भोजपुरी अभिनेता को उम्मीदवार बनाया गया है।

ये भी पढ़ें— दूसरे चरण में आठ सीटों पर 85 उम्मीदवार मैदान में

ये भी पढ़ें— राफेल’ विवाद के कारण मजाक का पात्र बना छत्तीसगढ़ का गांव

प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता

देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी

गोरखपुर से रविकिशन

आंबेडकर नगर से मुकुट बिहारी

संत कबीर नगर से प्रवीण निषाद

जौनपुर से केपी सिंह

भदोई से रमेश बिंद



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story